Rajasthan News: उदयपुर में आदमखोर तेंदुए द्वारा लगातार बढ़ते हमलों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए भाजपा सरकार पर असंवेदनशीलता और लापरवाही का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अनदेखी जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है। उदयपुर में तेंदुआ अब तक 9 लोगों की जान ले चुका है, और करीब 20 गांवों में खौफ का माहौल बना हुआ है। बावजूद इसके, सरकार ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई है, न ही जंगली जानवरों के हमलों से जान गंवाने वाले लोगों के लिए कोई समान मुआवजा नीति तैयार की है।
मृतकों को समान मुआवजे की मांग
डोटासरा ने पुराने उदाहरण देते हुए सरकार की अनियमित मुआवजा नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले करौली के सपोटरा में टाइगर टी-104 द्वारा मारे गए युवक के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा, विधवा पेंशन, और पालनहार योजना का लाभ दिया गया था। वहीं, 2023 में सवाई माधोपुर में बाघ के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिवार को 18 लाख रुपये मुआवजा दिया गया। उन्होंने सरकार से पूछा कि इस असमान मुआवजा नीति का आधार क्या है और क्यों हर मृतक को समान मुआवजा नहीं दिया जा रहा?
केंद्र सरकार पर निशाना
डोटासरा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वन मंत्री राजस्थान से होते हुए भी उदयपुर में जारी इन हमलों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। तेंदुए के हमलों में कई जिंदगियां जा चुकी हैं, लेकिन न तो उचित मुआवजा दिया गया और न ही इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए। डोटासरा ने कहा कि एक ओर लोग अपनी जिंदगी को लेकर डरे हुए हैं, वहीं नीति बनाने वाले इस मुद्दे को लेकर गफलत में हैं।
सरकार की अनदेखी पर सवाल
डोटासरा ने कहा कि उदयपुर और उसके आसपास के गांवों में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में जी रहे हैं, लेकिन सरकार इस खतरे को लेकर कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने तेंदुए को जल्द पकड़ने और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की, साथ ही इस मुद्दे पर सरकार की निष्क्रियता को जनता के प्रति गंभीरता की कमी करार दिया।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Weather Report: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, 15 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत?
- बड़ी खबर: पहलगाम आतंकी हमले के बीच आज मधुबनी में होंगे PM मोदी, पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित, सभी जिलों के SP को सतर्क रहने का निर्देश
- Waqf Act: वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्थगित किया, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 24 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 24 अप्रैल महाकाल आरती: एकादशी पर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन