Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को ‘जुमलों का संकलन’ करार दिया है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में ना तो भाजपा के 10 वर्षों के शासन का वास्तविक रिपोर्ट कार्ड है और न ही देश की मूलभूत समस्याओं महंगाई व बेरोजगारी कम करने और जनता की अपेक्षाओं को लेकर कोई दृष्टिकोण नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता को अब उनके वादों पर विश्वास नहीं रहा इसलिए सत्तारूढ़ दल को लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। डोटासरा ने कहा कि जन-आशीर्वाद से केन्द्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनेगी।

डोटासरा ने आगे कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी और महिलाओं के विकास हेतु कोई योजना नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी ‘न्याय पत्र’ के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार, किसानों के एमएसपी का कानून, देशवासियों के लिए निःशुल्क ईलाज, श्रमिकों के लिए 400 रुपये न्यूनतम मजदूरी और महिलाओं को केन्द्रीय नियुक्तियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें