Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान के बाद राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। डोटासरा ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया, जिस पर भजनलाल सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तीखा जवाब देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने डोटासरा से माफी मांगने की मांग की और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप लगाए।

झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, सिस्टम को बर्बाद करने वाली कांग्रेस के मुंह से गुड गवर्नेंस की बातें करना हास्यास्पद है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार और घोटालों को जनता भूली नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को महाकुंभ पर बयान देने से पहले माफी मांगनी चाहिए।
डोटासरा ने भाजपा नेताओं के कुंभ जाने पर तंज कसते हुए कहा था कि, यह कोई मंत्रिमंडल की बैठक का मुद्दा नहीं बल्कि आस्था का विषय है। भाजपा विधायक कुंभ स्नान के लिए नहीं, बल्कि रील बनाने के लिए जा रहे हैं, और इसी चक्कर में कई लोगों की जान चली गई।
खड़गे के बयान को लेकर भी कांग्रेस पर हमला
मंत्री खर्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, खड़गे ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। यह कांग्रेस की सनातन परंपरा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए भी माफी मांगनी चाहिए।
भजनलाल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, पेपर लीक मामले में एसआईटी गठित कर सख्त कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई। प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत किया, जो कांग्रेस सरकार में चरमराई हुई थी।
महाकुंभ भगदड़ को लेकर शुरू हुई यह राजनीतिक जंग अब कांग्रेस बनाम भाजपा का बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। आने वाले दिनों में इस पर और बयानबाजी देखने को मिल सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘अब शायद विपक्ष को भी कोई शंका नहीं होगी…’, पीएम मोदी के संबोधन पर उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया, कहा- ‘मोदी हैं तो सेफ हैं’
- Cannes Film Festival में बॉलीवुड की दो हसीनाएं करेंगी डेब्यू, सबसे कम उम्र की ये हीरोइन बिखेरेंगी जलवा …
- ‘21000 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स बेचकर लश्कर-ए-तैयबा की फंडिंग’, दिल्ली के बिजनेसमैन पर गंभीर आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
- CBSE Class 10th-12th Result: MP में भी बेटियों ने मारी बाजी, इतने स्टूडेंट्स हुए पास
- UP में कहां-कौन सेफ है? सड़क पर युवक को साइड मांगना पड़ा महंगा, बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, कहां हैं कानून का पाठ पढ़ाने वाले!