Rajasthan News: वोट चोरी को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हुई कांग्रेस की राष्ट्रियव्यापी रैली में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने भाषण में कहा कि वर्ष 2028 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांचेस पार्टी की सरकार बजने जा रही है उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है और राजस्थान की जनता का भाजपा की सरकार से विश्वास उठ चुका है।

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एक जुट है और पार्टी के सभी कांग्रेस जनों में जोरदार उत्साह छाया हुआ है इसी का नतीजा है कि आज की इस रैली में राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग आए हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान और लोकतंत्र की हत्या करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही उन्होंने कहा कि ईडी इनकम टैक्स सीबीजाई और केंद्रीय एजेंसी पर प्रेशर बनाकर मन मुताबिक निर्णय करवा कर मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बन गई है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने पुख्ता सबूत के साथ चोरी का मुद्दा सांसद और सड़क दोनों जगह उठाया लेकिन राहुल गांधी जी के इन सवालों का जवाब न तो प्रधानमंत्री के पास में है और नाही अमित शाह के पास उन्होंने कहा कि यही समय है हम सबको एकजुट होकर भाजपा सरकार की तानाशाही को खत्म करना होगा और राहुल गांधी जी ने वोट चोरी का जो मुद्दा उठाया है उसको पूरे देश में जनता के बीच प्रभावित बोट तरीके से लेकर जाना होगा डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पिछले दिनों अता विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज करके भजनलाल सरकार पर तमाचा मारा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी नगर निकाय पंचायत राज चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव तीनों चुनाव में शानदार तरीके से सफलता हासिल करेगी रविवार को दिल्ली में हुई रैली में राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने अपनी उपस्थिति दिखाई जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर हनुमानजद, जोधपुर, कोटपूतली बहरोड, शाहपुरा, मनोहरपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा। चित्तौड़गढ़, राजसमंद प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा, झालावाड़, भरतपुर अलवर, सवाई माधोपुर, करौली, चौलपुर, दोसा, टीक, उदयपुर, कोटा, सीकर, झुंझुन, चूरू, नागौर, पाली, जोधपुर इत्यादि सभी जगह से बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायकों कांग्रेस पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों कांग्रेस पार्टी के सांसदों और कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की अगवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे।
इसके अलावा राजस्थान के 45 जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस जन रैली में पहुंचे जयपुर में संचिन पायलट पुष्पेंद्र भारद्वाज रफीक खान अमीन कागजी प्रशांत शर्मा मंजू शर्मा राजेंद्र शर्मा जैसे नेताओं की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन इस रैली में शामिल हुए जानकारी के अनुसार राजस्थान कांचेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस रैली को सफल बनाने के लिए और राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस जनों के रैली में शामिल होने के लिए पिछले लंबे समय से सतत प्रयास कर रहे थे इसके लिए उन्होंने पार्टी के विधायकों और पार्टी के संगठन से जुड़े बड़े नेताओं को साफ निर्देशित किया था कि वह अपने अपने क्षेत्र से बड़ी संख्या में रैली में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर जाएं डोटासराने पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को भी रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लेकर जाने के निर्देश दिए थे इसी का असर रहा कि रविवार को राजस्थान से बड़ी संख्या में कांवेस पार्टी के कार्यकर्ता रैली में पहुंचे।
पढ़ें ये खबरें
- गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कल पहुंचेंगे दिल्ली, एयरपोर्ट से दोनों को हिरासत में लेने की तैयारी
- BCCI ने जारी किया बड़ा फरमान, अनदेखा करने पर मिलेगी ‘सजा’, रोहित-विराट भी नहीं कर पाएंगे इग्नोर
- चंदौली में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार खंभे से टकराकर तालाब में गिरी, फिर…
- ‘MP में भले 10 नेता खड़े कर दो चलेगी दिग्विजय की’: दिल्ली में दिग्गी के प्रजेंटेशन पर BJP ने बोला सियासी हमला, कांग्रेस ने कही यह बात
- ठंड में स्वेटर पहनकर सोना पड़ सकता है भारी, सेहत पर हो सकते हैं ये बड़े नुकसान


