Rajasthan News: प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रस्तावित 2406 किमी. के 8 नये ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति जारी कर दी है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बजट घोषणा 2024-2025 के क्रियान्वयन में प्रदेश में 8 नये ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे चरणबद्ध रूप से बनाये जाने हैं। डीपीआर बनाने के लिये 30 करोड़ रु की राशि स्वीकृत की गई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि इन एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगेंगे। तेज और सीधी कनेक्टीविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और औधोगिक विकास के नये अवसर सृजित होंगे। इससे प्रदेश के कृषकों की पहुंच सीधी बड़े बाजारों तक स्थापित होगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। एक्सप्रेस वे से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढने से भी रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे तथा राजस्व में वृद्धि होगी।

बजट घोषणा के तहत 181 किमी लम्बाई का कोटपुतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस वे, 193 किमी लम्बाई का जयपुर-भीलवाडा एक्सप्रेस वे, 295 किमी लम्बाई का बीकानेर – कोटपुतली एक्सप्रेस वे, 342 किमी लम्बाई का ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस वे, 402 किमी लम्बाई का जालौर-झालावाड़ एक्सप्रेस वे, 358 किमी लम्बाई का अजमेर-बाँसवाड़ा एक्सप्रेस वे, 345 किमी लम्बाई का जयपुर-फलौदी एक्सप्रेस वे तथा 290 किमी लम्बाई का श्रीगंगानगर-कोटपुतली एक्सप्रेस वे, इस प्रकार कुल 2406 किमी लम्बाई के एक्सप्रेस वे प्रस्तावित हैं।

पढ़ें ये खबरें भी