Rajasthan News: कुम्हेर. डीग जिले ले के कुम्हेर थाना अन्तर्गत टैम्पो से गांव में गाय छोड़ने आए टेम्पो चालक की गोस्करों द्वारा सीने में गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनगांव निवासी संदीप प्रजापत (17 साल) अपने गांव से भाड़े पर सोनगांव निवासी नरेश के साथ फसल को नुकसान पहुंचा रही दो गायों को रात करीब एक बजे टेम्पो में लोड कर गांव से दूर छोड़ने जा रहा था. कुम्हेर कस्बे के नदबई मोड़ के पास गौ रक्षक टीम ने टेंपो में दो गायों को देख टेंपो रुकवाने की कोशिश की लेकिन टेंपो नदबई रोड की तरफ तेजी से निकल गया.

दोहरा हत्याकांड,

इस पर गो रक्षक टीम ने नदबई मोड पर गस्त दे रही पुलिस को सूचना दी, जिस पर गोरक्षक दल और पुलिस की गाड़ी टेंपो के पीछे लग गए. इस दौरान टेंपो चालक संदीप और नरेश दोनों टेंपो को नदबई रोड से जनुथर रोड की तरफ भगाकर ले गए. थोड़ा आगे पिचूमर गांव के बस स्टैंड के पास गायों से भरी एक अन्य पिकअप खड़ी थी. पिकअप सवार गोतस्करों ने टेंपो के पीछे पुलिस की गाड़ी देखते ही टेंपो के शीशे में गोली मार दी. गोली शीशे से पार होकर चालक संदीप के सीने में लग गई. कुछ दूर जाकर नाली से टकराकर टेम्पो रुक गया और संदीप ने दम तोड़ दिया.

इस दौरान पिकअप सवार गोतस्कर मौके से पिकअप लेकर फरार हो गए. टेंपो रुकते ही नरेश खिड़की खोलकर जहांगीरपुर गांव की तरफ भागा. लेकिन कुम्हेर पुलिस की गाड़ी और गो रक्षक मौके पर पहुंच गए और नरेश को पकड़ लिया. पुलिस संदीप को कुम्हेर सीएचसी लेकर आई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस पीछा करती रही, गोतस्कर फरार

डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया. मंगलवार देर रात करीब 1 बजे कुम्हेर पुलिस को गायों से भरी पिकअप जाने की सूचना मिली. पुलिस और कुछ लोगों ने पिकअप का पीछा किया. रात करीब 2 बजे पिचूमर बस स्टैंड के पास दूसरी पिकअप खड़ी दिखाई दी, उसमें गोतस्कर थे. गाड़ी में बैठे- बैठे गोतस्करों ने फायर किया और गोली गायों से भरी पिकअप चला रहे संदीप प्रजापत को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन वे फरार हो गए.

परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप

संदीप की मौत की सूचना पर परिवार वाले थाने पहुंचे और पुलिस पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगा हंगामा शुरू कर गिरफ्तार नरेश से बात करने पर अड़े रहे. हंगामा बढ़ता देख थाने पहुंचे आईजी राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने लोगों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर हंगामा शांत किया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें