
Rajasthan News: रावतसर. नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी के चैंबर में नेता प्रतिपक्ष गौतम बंसल के साथ आए गाड़ी चालक अमित कुमार के साथ मारपीट करने के चार आरोपियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर उत्पाच मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी वेदपाल ने सिकंदर खान पुत्र आमीन खान, अनवर खान पुत्र आमीन खान, प्रदीप पुत्र कृष्णलाल शर्मा निवासी वार्ड 21 रावतसर तथा अनवर पुत्र बिहारीलाल मिरासी निवासी वार्ड दो रावतसर को गिरफ्तार किया है.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गोदारा, पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर मेघवाल व अन्य के बीच पालिका कार्यालय में कुछ कमरों पर ताले लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया था.
इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष गौतम बंसल के अधिशासी अधिकारी के चैंबर में पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष के पास बैठे सिकंदर खान ने बंसल के मुंह पर गिलास में भरा हुआ पानी फेंक दिया. इससे विवाद बढ़ गया जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. सिकंदर सहित दो-तीन अन्य ने गौतम बंसल के साथ आए चालक अमित कुमार के साथ मारपीट की.
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गोदारा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर मेघवाल, सिकंदर खान व पांच सात अन्य के विरुद्ध राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. उसकी जांच थाना प्रभारी कर रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रायपुर नगर निगम सभापति का चुनाव कल, जानिए किसे मिल सकती है जिम्मेदारी…
- जूते उठवाना, थूक चटवाना फिर यातना देना… DPS दयालबाग में बच्चों की रैगिंग करने का आरोप, स्कूल जाने के नाम से कांप रहा बच्चा, 104 डिग्री चढ़ा बुखार
- बीच सड़क एंबुलेंस में लगी आग: ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, बाल बाल बची मरीज की जान
- IAS महादेव कावरे ने कुशाभाऊ ठाकरे के कुलपति का संभाला पदभार, विश्वविद्यालय प्रशासन को ईमानदारी से कार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी खेल, तलवार से काटकर युवक की हत्या, फिर गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला