Rajasthan News: नगरीय विकास के दायरे में आने वाली ऐसी सभी सम्पतियां जिनमें बहुमंजिला व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं उन्हें चिन्हित करने हेतु ड्रोन, गूगल मैप व जरूरत समझे तो रोबोटिक्स की मदद ली जाएगी।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज के नवनियुक्त आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को अपना कार्यग्रहण करने के साथ छुट्टी के दिन ही अधिकारियों की परिचयात्मक व समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों कहा कि निगम के कार्यों व सेवाओं को बेहत्तर बनाने के लिये राजस्व में बढ़ोतरी करनी होगी।
उपायुक्त राजस्व सरोज ढाका को निर्देश दिये कि वे निगम की सभी संपत्तियों का सर्वे कर नगरीय विकास कर की वसूली में तेजी लायें। वसूली हेतु बड़ी सम्पतियों के धारकों को नोटिस दें वे जहं जरूरत समझे वहां वे खुद कार्रवाई करने पहुंचे।
आयुक्त शेखावत ने होर्डिंग्स व यूनिपोल हेतु नई साईट चिन्हित करने व एक्सीडेंट संभावित जगहों पर होर्डिंग्स न लगाने व अनाधिकृत मैरिज गार्डन का सर्वे कर सूची बनाने व इनसे शुल्क वसूली हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
सफाई व्यवस्था को ओर बेहत्तर बनाने हेतु उठाये जा रहे कदमों के बारे में उन्होंने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही डिवाईडर सहित सड़कों की बढ़िया तरीके से सफाई हेतु अत्याधुनिक मशीनों को खरीदने के प्रस्ताव अतिशीघ्र अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए। जिस ठेकेदार ने सफाई कार्य में धीमा कार्य किया हैं उसके विरूद्व कार्रवाई करें व साथ ही सफाई के मैकेनिज्म व मॉनिटरिगं को और बेहत्तर बनाने पर जोर दें।
आयुक्त श्री शेखावत ने बरसात के समय परकोटे में पानी से नालों व नालियों के ओवरफ्लो होने को अभी से गंभीरता से लेते हुए सफाई कार्य को चरणबद्ध ढंग से शुरू करने के निर्देश दिये। हैरिटेज निगम से संबंधित न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में निगम की ओर से उपविधि परामर्शी की राय से सही तरीके से जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को दिये व साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि किसी भी प्रकरण में न्यायालय की अवमानना न हो।
प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए श्री शेखावत ने नोडल अधिकारी उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव को निर्देश दिये कि पट्टा वितरण कार्य में तेजी लाये। अभी तक 6 हजार पट्टे दिये गये हैं व 20 हजार पट्टा वितरण का लक्ष्य है।
श्री शेखावत ने कहा कि जोन में आने वाले व्यक्ति के पट्टों के आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई करने हेतु समाचार पत्रों में विज्ञप्तियों का प्रकाशन करवायें व जिनका पट्टा नहीं बन सकता उन्हें कारण व नियम सहित स्पष्ट जवाब दें।
आयुक्त ने उपायुक्त लैण्ड बैंक निहारिका शर्मा को निर्देश दिये कि वे लैण्ड बैंक हेतु वे अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री शशिकान्त के सहयोग से 15 दिन में सम्पतियां चिन्हित कर लैण्ड बैक को समृद्व बनाये ताकि इन सम्पतियां की नीलामी से निगम के राजस्व मेें बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को हैरिटेज क्षेत्र में स्थित सभी राजकीय भवनों को सौलर लाईट के प्लांट से युक्त बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।
जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की भी समीक्षा
श्री सिंह ने जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की व निर्देश दिये कि जिन प्रोजेक्टस पर काम चल रहा है उनको पूर्ण करने में तेजी लायें, कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें व प्रोजेक्ट सरकार जिस मंशा, भावना और विजन के साथ बनाया गया है उस पर खरा उतरे ।
जलमहल इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर चखा स्वाद
बैठक के तुरन्त पश्चात्त आयुक्त शेखावत उपायुक्त मुख्यालय एवं नोडल इंदिरा रसोई योजना अनिता मित्तल व राजस्व अधिकारी मुख्यालय सुरेश चौहान के साथ जल महल स्थित इंदिरा रसोई पहुंच निरीक्षण किया। रसोई में भोजन बनाने के बर्तन, चूल्हे, फर्नीचर व साफ सफाई और रसोई के दस्तावेजों का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया। इसके बाद शेखावत ने इंदिरा रसोई का खाना भी चखा व गुणवत्ता ठीक पाये जाने पर स्टॉफ की सराहना की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…