Rajasthan News: प्रदेश में इन दिनों धड़ल्ले से नशे की खेती हो रही है। आए दिन राज्य की पुलिस अवैध अफीम की खेती के मामले उजागर कर रही है। बुधवार को भी पुलिस दो राज्य में दो जिलों में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त किए हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार टोंक जिले के मेहंगदवास थाने की पुलिस ने 8 हजार अफीम के पैधे खेत से जब्त किए। इसी के साथ ही बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां से पुलिस ने 601 पौधे खेत से बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूर्चा गांव में अफीम की पैदावार के संबंध में सूचना मिली थी। मौके पर खेत में सौंफ की खेती में अवैध रूप से अफीम के पौधे उगा रखे थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अरोपी मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने खेत से 1096 किलो 580 ग्राम वजन के 8 हजार पौधे जब्त किए। फरार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं बाड़मेर जिले से अफीम की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने अफीम के 601 अवैध पौधे बरामद किए हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने 25 किलो डोडा पोस्त भी बरामद किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: रिलायंस मार्ट के सामने दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकल की गाड़ियां मौके पर
- महबूब, मोहब्बत और ब्लैकमेलिंग का डर्टी गेमः आशिक के साथ पहले रंगीन की रातें, फिर VIDEO और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे करीब 13 लाख, घिनौने कांड में पति और भाई का भी हाथ
- वन विभाग का तानाशाही रवैया: मेहनत के पैसे के लिए दर-दर भटक रहे मजदूर, खाने के पड़े लाले, जानें पूरा मामला
- 1 कमरा, 5 लाश, खून छीटे और खौफनाक मंजरः पति, पत्नी और 3 बच्चों का कत्ल, किसी की बोरे में तो किसी की बेड के अंदर मिली लाश
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, तय करेंगे महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के टिकट, देखें लिस्ट …