Rajasthan News: प्रदेश में इन दिनों धड़ल्ले से नशे की खेती हो रही है। आए दिन राज्य की पुलिस अवैध अफीम की खेती के मामले उजागर कर रही है। बुधवार को भी पुलिस दो राज्य में दो जिलों में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त किए हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार टोंक जिले के मेहंगदवास थाने की पुलिस ने 8 हजार अफीम के पैधे खेत से जब्त किए। इसी के साथ ही बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां से पुलिस ने 601 पौधे खेत से बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूर्चा गांव में अफीम की पैदावार के संबंध में सूचना मिली थी। मौके पर खेत में सौंफ की खेती में अवैध रूप से अफीम के पौधे उगा रखे थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अरोपी मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने खेत से 1096 किलो 580 ग्राम वजन के 8 हजार पौधे जब्त किए। फरार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं बाड़मेर जिले से अफीम की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने अफीम के 601 अवैध पौधे बरामद किए हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने 25 किलो डोडा पोस्त भी बरामद किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र