Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले में बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक ने कॉलेज की छात्रा पर चाकू से कई बार वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्रा के गले, हाथ और पैरों में गंभीर चोट आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, निश्नावट गांव की कॉलेज छात्रा कुशलगढ़ के मामा बालेश्वर दयाल महाविद्यालय आई थी। उसी दौरान आरोपी युवक संजय आया और उसने धमकाते हुए कहा कि तेरे पिताजी, तेरे परिवार और तुझे जान से मार दूंगा।
इसी के साथ ही आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे गले और बचाव करने पर हाथ और पैरों पर चाकू के गंभीर वार किए हैं। कुछ लोगों ने युवती को घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक संजय छात्रा से एक तरफा प्रेम करता था। वह लड़की की सगाई कहीं और किए जाने से नाराज था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल