Rajasthan News: बाड़मेर के अंतरी देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के NEET के सेंटर में एक डमी परीक्षार्थी पकड़ाया। जोधपुर मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट भागीरथ राम अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा देने आया था। परीक्षक ने पूछताछ के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भागीरथ राम को हिरासत में ले लिया।
बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसराम बोस के अनुसार शहर में अंतरी देवी स्कूल में एक नकली अभ्यर्थी की सूचना मिली थी। पुलिस ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर नकली अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने डमी कैंडिडेट के रूप में एग्जाम देना स्वीकार किया। साथ ही उसके छोटे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं भरतपुर में नीट परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इसी के साथ ही डमी कैंडिडेट समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह ने 10 लाख रुपये में NEET UG 2024 की परीक्षा में पास कराने का सौदा किया था।
मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे डमी कैंडिडेट डॉक्टर अभिषेक ने इसके लिए 10 लाख में से 1 लाख एडवांस लिया था। उसने राहुल गुर्जर के स्थान पर ही परीक्षा फार्म भरते हुए अपनी बायोमेट्रिक पहचान नीट के फार्म में भरी थी। पकड़े गए आरोपियों में मूल परीक्षार्थी राहुल गुर्जर, डॉ रविकांत उर्फ रवि मीणा, डॉ अमित जाट, डॉक्टर अभिषेक, दयाराम और सुरेश नाम के आरोपी शामिल हैं।
यहां छात्रों के साथ हुई मार-पीट
सवाई माधोपुर मं NEET की परीक्षा के दौरान परीक्षा अधीक्षक एंव शिक्षकों द्वारा गलत पेपर परीक्षार्थियों को बांटने को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल छात्रों को हिंदी की जगह अंग्रेजी भाषा का पेपर बांट दिया गया था। दो तीन घंटे तक परीक्षा केंद्र के भीतर ही जमकर हंगामा होता रहा। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने निर्दोष विद्यार्थियों के साथ मारपीट भी कर दी। तीन घंटों के हंगामे के बाद शाम 6:00 बजे छात्रों को परीक्षा देनी पड़ी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बीजद शासन के दौरान बीएसकेवाई में हुए ‘भ्रष्टाचार’ की जांच करेगी ओडिशा सरकार : कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन
- ये है बॉलीवुड की 3 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, हंसा-हंसाकर कर देंगी लोटपोट …
- live video of suicide: आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो और रेलवे ब्रिज से लगा दी छलांग, प्रेमी के साथ पत्नी के भागने से था आहत
- Rajasthan Politics: कितनी ऊंची उड़ेगी कांग्रेस की पतंग… बोले सचिन मैं खुद पायलट हूं
- कोरबा ADM बनकर प्रयागराज महाकुंभ में लिया VIP ट्रीटमेंट, हार्टअटैक के बाद हुआ था एडमिट, ऐसे हुआ खुलासा