
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने प्रदेशवासियों की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। उन्होंने पिछले पाँच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश को अनेक सौग़ातें दी हैं।

यही नहीं राजस्थान के नागरिकों के लिए उनके आदेश पर राजस्थान सरकार द्वारा नवी मुंबई वाशी में स्थित, राजस्थान भवन सरकारी गेस्ट हाउस के अंदर एक सुविधा शुरू की गई है। यदि आपके किसी परिजन का किडनी, कैंसर, हार्ट या लिवर की गंभीर बीमारी का इलाज मुबंई के किसी निजी या सरकारी अस्पताल में चल रहा हो और आपके पास रुकने के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो आप राजस्थान का आधार कार्ड या राजस्थान के मूल निवासी का प्रमाण पत्र एवं मुंबई के अस्पताल जिसमें इलाज चल रहा है उसके दस्तावेज़ दिखाकर करीब 15 दिन के लिए डबल बेड का रूम मात्र 400 रुपये प्रति दिन के हिसाब से बुक कर सकते हैं।
इस कमरे की सामान्य बुकिंग दर 3080 रुपये है। 400 रुपये पर प्रतिदिन की यह सुविधा उच्च शिक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए मुबंई आने वाले छात्रों को भी मिल रही है। इसके अलावा यहां रियायती दर पर भोजन जलपान की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं।
राजस्थान भवन के उप महाप्रबंधक मनोज तिवारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में राजस्थान के अनेक लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं । मुंबई महानगर भारत ही नहीं बल्कि विश्व के भी सबसे मंहगे मेट्रो सिटीज़ में आता है । ऐसे में राजस्थान के लोगों के लिए इस सुविधा का होना किसी वरदान से कम नहीं है।
बीमारी में यूं ही मरीज़ व उसके परिजन बेहद तनावग्रस्त होते हैं व किसी पराए शहर में जाकर लम्बे समय तक रहने का इंतज़ाम करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिया गया यह निर्णय आज राजस्थान के कितने ही लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है ।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Breaking News : जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की फिर से बदली डेट, अब इस दिन होगा चुनाव, आदेश जारी…
- CM रेखा गुप्ता का दिखा निराला अंदाज; ‘जब से CM बनी हूं कोई खाने के लिए भी नहीं पूछता, क्या बस फोटो क्लिक करना..’
- Pakistan Jaffar Express Hijack Live: पाक सेना ने 155 बंधकों को छुड़ाया, 27 बलूच लड़ाके ढेर; BLA का दावा- 30 पाकिस्तानी जवान भी मारे गए
- MP Budget 2025 Live: मोहन सरकार ने खोला खजाना, जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश कर रहे 4 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट
- UPI and RuPay Card Charge: यूपीआई ट्रांजैक्शन और रुपे डेबिट कार्ड पर शुल्क लगाने की तैयारी में सरकार, जानिए किसे लगेगा झटका…