Rajasthan News: जयपुर. विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के तत्वावधान में 13 से 30 अक्टूबर तक स्टेडियम में दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. अध्यक्ष नरेन्द्र कविया और सचिव अनिल संत ने बताया कि 18 अक्टूबर से बॉलीवुड स्टार्स के साथ म्यूजिकल डांडिया नाइट्स का आयोजन होगा.
इसमें 18 को गिप्सी सेंड ड्यूंस ग्रुप, 19 को हीना पांचाल और 20 को गुल सक्सैना, आलोक कटघरे, गुंजन रस्तोगी और विनीत रघुवंशी के गीतों पर प्रतिभागी डांडिया करेंगे. इसी प्रकार 21 अक्टूबर को लक्की अली और हीना सैन, 22 को सारिका सिंह और 23 को डीजे अकीरा के गीतों पर शहरवासी बॉलीवुड गीतों पर नृत्य करेंगे. विद्याधर नगर और मुरलीपुरा में प्रतिभागी अभ्यास में जुटे हैं.
उन्होंने बताया कि 15 से 17 अक्टूबर तक ‘अपने-अपने राम’ कार्यक्रम होगा. इसमें कुमार विश्वास श्रोताओं को रामकथा सुनाएंगे. वहीं, 24 अक्टूबर को आतिशबाजी और लाइव बैंड की प्रस्तुतियों के साथ प्रदेश के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. मेला ग्राउंड पर गेम्स व खान-पान की स्टॉल्स के साथ ही झूले भी लगाए जाएंगे. रविवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया. इस अवसर पर डॉ. रवि जिंदल, दीपक गर्ग, प्रदीप व योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मेरे प्यारे दोस्त ट्रंप…’, PM नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, भेजा ये खास संदेश
- दबंगों के हौसले बुलंद ! किराए की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित बोला- जान से मारने की दे रहा धमकी
- नवाब पटौदी परिवार की 1500 करोड़ की संपत्ति पर सरकार लेगी कब्जाः कोर्ट का स्टे हटा, जाने क्या है मामला
- Bihar Weather: तेज पछुआ हवा से ठिठुरे लोग, धूप का असर भी फेल
- अजित पवार की लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों से खास अपील, कहा- अगर 2.5 लाख से अधिक कमाई है…