Rajasthan News: जयपुर. विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के तत्वावधान में 13 से 30 अक्टूबर तक स्टेडियम में दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. अध्यक्ष नरेन्द्र कविया और सचिव अनिल संत ने बताया कि 18 अक्टूबर से बॉलीवुड स्टार्स के साथ म्यूजिकल डांडिया नाइट्स का आयोजन होगा.
इसमें 18 को गिप्सी सेंड ड्यूंस ग्रुप, 19 को हीना पांचाल और 20 को गुल सक्सैना, आलोक कटघरे, गुंजन रस्तोगी और विनीत रघुवंशी के गीतों पर प्रतिभागी डांडिया करेंगे. इसी प्रकार 21 अक्टूबर को लक्की अली और हीना सैन, 22 को सारिका सिंह और 23 को डीजे अकीरा के गीतों पर शहरवासी बॉलीवुड गीतों पर नृत्य करेंगे. विद्याधर नगर और मुरलीपुरा में प्रतिभागी अभ्यास में जुटे हैं.
उन्होंने बताया कि 15 से 17 अक्टूबर तक ‘अपने-अपने राम’ कार्यक्रम होगा. इसमें कुमार विश्वास श्रोताओं को रामकथा सुनाएंगे. वहीं, 24 अक्टूबर को आतिशबाजी और लाइव बैंड की प्रस्तुतियों के साथ प्रदेश के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. मेला ग्राउंड पर गेम्स व खान-पान की स्टॉल्स के साथ ही झूले भी लगाए जाएंगे. रविवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया. इस अवसर पर डॉ. रवि जिंदल, दीपक गर्ग, प्रदीप व योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BJP विधायक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, एमपी एमएलए कोर्ट ने दिए आदेश, जानिए पूरा मामला
- … जब भरी कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी केंद्र के वकील की क्लास, कहा- ‘आपने आने की जहमत भी नहीं की, क्या आप खुद को…’,
- अमरकंटक में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड: ओस की बूंदें सफेद चादर में बदली, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री हुआ दर्ज
- SSB ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को कराया शहरी क्षेत्रों का भ्रमण, विकसित राज्य की झलक देख हुए उत्साहित
- 6 साल की बेटी पर चाकू से किया हमला, चंद घंटों में जमानत पर छूटा, घर पहुंचते ही आरोपी पिता की मौत