Rajasthan News: आचार संहिता के लागू होते ही राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय की लगातार रेड भी जारी है। शुक्रवार को भी कथित जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई करते हुए ईडी ने कुछ मंत्रियों और आईएएस परिसरों सहित कई स्थानों पर छापे मारे।

मिली जानकारी के अनुसार पीएचई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव IAS सुबोध अग्रवाल के परिसर सहित दौसा और राज्य की राजधानी जयपुर में कुल 25 परिसरों पर छापामार कार्रवाई जारी है। इसमें मंत्री महेश जोशी का दफ्तर भी शामिल है।

बता दें कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें