जयपुर। अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर में सिविल लाइन्स स्थित आवास पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा. ईडी की इस कार्रवाई के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन इसने राजधानी में हलचल मचा कर रख दी है. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है.

जानकारी के मुताबिक, प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस स्थित मकान में अपने बड़े भाई करण सिंह के साथ रहते हैं. ईडी रेड की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता के समर्थक उनके घर के लिए रवाना हो गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह कार्रवाई चिट फंड मामले में की है. यह पचास हजार करोड़ के निवेश से जुड़ा मामला है, जिसमें प्रताप सिंह की भूमिका बताई जा रही है. इस संबंध में प्रताप सिंह को पहले भी मिल ED का सम्मन मिल चुका है.

खाचरियावास ने कहा, भाजपा को…

ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज वे यहां तलाशी और छापेमारी करने आए हैं. मैं उनके साथ सहयोग करने जा रहा हूं. ईडी अपना काम कर रही है और मैं अपना काम करूंगा. मेरा मानना ​​है कि भाजपा को ईडी का इस्तेमाल कर राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रताप सिंह खाचरियावास किसी से नहीं डरता. मुझे ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया. ईडी ने सीधे यहां छापेमारी की.