Rajasthan News: नोखा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने नोखा और देशनोक में गुरुवार को जनसभाएं की.
नोखा में हुई जनसभा मैं सीएम गहलोत ने कहा, पाकिस्तान के टिड्डी दल की तरह देश में ईडी का दल आ रहा है. चुनाव नजदीक आते ही ईडी के हमले बढ़ गए हैं लेकिन उसकी मारक क्षमता कम हो गई है. हम चाहते हैं ईडी, सीआईडी, इनकम टैक्स की एजेंसियां मजबूत बने.
जो विजय माल्या, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी लंदन में बैठे लोगों पर कार्रवाई करें. सीएम ने कहा, अब आर्थिक अपराध कोई नहीं कर रहा है क्या. उनकी मिलीभगत है बीजेपी से चंदा लेते हैं. आर्थिक अपराधियों के लिए बनी हुई इन एजेंसियों का पूरा ध्यान राजनीतिक लोगों को परेशान करने की ओर है. गोविंद सिंह डोटासरा के लिए गहलोत ने कहा कि इनके ऊपर छापा पड़ गया. कोई केस दर्ज नहीं, बिना कोई कारण के घर में घुस गए. ये तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे. किसान का बेटा है. अचानक घर में घुस गए.