Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रवर्तन निदेशालय एंट्री हो गई है। उदयपुर सीट से दावेदारी जता रहे कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के घर ईडी ने कार्रवाई की है।
बता दें कि डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में उनके निवास पर सुबह कार्रवाई की खबरें आ रही है। फिलहाल दिनेश खोड़निया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारी के अनुसार ईडी ने यह कार्रवाई पेपर लीक मामले में की है।
बता दें कि उदयपुर विधानसभा सीट जिस पर पिछले दो दशक से बीजेपी की ही सत्ता रही है। बीजेपी के इस अभेद किले को भेदने कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने अपनी दावेदारी जताई मगर इनमें से दिनेश खोड़निया का नाम सबसे ऊपर है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान पेपर लीक प्रकरण मामले में ईडी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण को रिमांड पर लिया था। उनसे पूछताछ के बाद दिनेश खोड़निया का नाम पेपर लीक मामले में सामने आया। इसके बाद ही ईडी ने ने छापा मारा है। डूंगरपुर के अलावा राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में भी ईडी की रेड जारी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आंदोलन की आड़ में अब अपना चेहरा नहीं चमका सकेंगे नेता, धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों ने लिया बड़ा फैसला
- तहसीलदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः Sexual Exploitation पर कलेक्टर ने भू अभिलेख कार्यालय में किया अटैच, महिला बोली- दोस्तों से जबरन संबंध बनवाए, आरोपी की है तीन पत्नियां
- थाने में घुसकर महिलाओं ने काटा बवाल: पुलिस कर्मियों से की झूमा-झटकी, लगाए गंभीर आरोप, Video वायरल
- Orissa News: पत्नी का गला काट कर पति पहुंचा थाने…
- ‘बिहारी भाभी जी’ का झारखण्ड में जलवा, अपने हुस्न के जाल में युवाओं को ऐसा फंसाया कि पुलिस भी मामले को सुलझाने में बन गई ‘चक्करघिन्नी’