Rajasthan News: प्रदेश में चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की एंट्री हो गई है। आज रीट और आरपीएससी पेपर लीक मामले में ईडी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर और ठेकेदार भजन लाल विश्नोई के ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। उनके आवास पर मिले दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के निवास पर ईडी की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हथियार बंद जवानों के साथ पहुंची है। घर के बाहर कड़ी सुरक्षा है। मीडिया को किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। ईडी की टीम ने सोमवार सुबह जयपुर, जालोर, डूंगरपुर और बाड़मेर सहित कई ठिकानों पर दबिश दी है।
आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा के साथ उसका भांजा भी पकड़ा गया था। ऐसी जानकारी है कि आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा ने अपने भांजे विजय डामोर के माध्यम से ही पेपर बेचा था। बता दें कि एसओजी ने आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के घर पहले तलाशी ली थी।
उस समय पेपर लीक में मिले 51 लाख रुपए बरामद भी किए थे। वहीं भांजे के घर से गिफ्ट में मिला सोने का कड़ा बरामद किया गया था। अब आज इस मामले में ईडी की जांच की बात भी सामने आ रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में मिलेगा रोजगार, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर बोले- प्रदेश में स्टार्टअप के लिए बहुत संभावनाएं
- आमसभा का आयोजन: देर रात तैयारियों का जायजा लेने विदिशा पहुंचे प्रभारी मंत्री, CM डॉ यादव और कृषि मंत्री शिवराज कार्यक्रम में होंगे शामिल
- बदमाशों के हौसले बुलंद: देर रात युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- Kartik Aaryan को 10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, कॉलेज में हुआ जोरदार Welcome …
- CG News : चलते ट्रक में लगी आग, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान, देखें Video