Rajasthan News: आज शुक्रवार 1 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केंद्र सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर राजस्थान के कई शहरों में छापेमारी की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर, अलवर और कुछ अन्य शहरों में इंजीनियरों, ठेकेदारों और राज्य सरकार के कुछ पूर्व अधिकारियों के परिसरों की तलाशी ईडी कर रही है।
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ली जा रही तलाशी में अभी तक की कार्रवाई में कुछ दस्तावेज और गैजेट बरामद किए गए हैं। ऐसी खबरें हैं कि धन शोधन का यह मामला राजस्थान पुलिस की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी से संबंधित है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने जून में आरोप लगाया था कि राजस्थान में ‘जल जीवन मिशन’ के कार्यान्वयन में 20 हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि योजना की 48 परियोजनाओं में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर दो फर्मों को 900 करोड़ रुपये की निविदा जारी कर दी गई।
उन्होंने अपने आरोप में कहा था कि ‘‘केंद्र के जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है…राज्य के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) के मंत्री और सचिव ने मिलकर इसे अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि ‘जल जीवन मिशन’ का उद्देश्य घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। राज्य में यह काम पीएचईडी विभाग द्वारा किया जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Bus Accident: पन्ना में यात्री बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल, अस्पताल पहुंचे तो इलाज के लिए भटकना पड़ा
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…
- AUTO EXPO 2025 : Hyundai ने Creta 1.0T Flex Fuel Engine किया पेश, जानिए क्या है कीमत