Rajasthan News: राजस्थान के स्कूल और कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को लाने-ले जाने वाले वाहनों की अब गहन जांच की जाएगी. शुक्रवार को जयपुर के चोमू में हुए कोचिंग बस हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं. सभी कोचिंग और स्कूल वाहनों के दस्तावेज चेक किए जाएंगे.

चोमू हादसे का घटनाक्रम
शुक्रवार को जयपुर के चोमू क्षेत्र में छात्रों से भरी एक बस निर्माणाधीन पुलिया में गिर गई. इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए. हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त निर्देश जारी किए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. इसके तहत चोमू के सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट पर FIR दर्ज की जा रही है.
राजस्थान में ठंड की छुट्टियों के दौरान सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट की एक पुरानी गाड़ी 30 छात्रों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान चोमू के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर भोज लावा कट के पास हादसे का शिकार हो गई.
शिक्षा मंत्री हुए सख्त
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर हादसे को बेहद दुखद बताया और तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस घटना की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. हादसे के बाद मंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर संस्थानों को गंभीर होना चाहिए. मंत्री ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा.
वाहनों की जांच के निर्देश
चोमू हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने प्रदेश में चल रहे सभी बाल वाहनियों की जांच के आदेश दिए हैं. परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है कि एक अभियान चलाकर इन वाहनों की फिटनेस जांची जाए. स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को 1 फरवरी 2025 तक सभी दस्तावेज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में जमा करने होंगे.
ठंड की छुट्टियों के बावजूद स्कूल खुले
राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. इसके बावजूद कई प्राइवेट स्कूल बिना अनुमति के खुले हुए हैं और बच्चों व शिक्षकों को बुलाया जा रहा है.
पढ़ें ये खबरें
- T20 World Cup 2026 Teams List: 20 में से 19 टीमों की जगह पक्की, एशिया से 7 देश ल रहे हिस्सा, पहली बार खेल रही ये ‘अनजान टीम’
- टीचर के ‘Jeans-T-Shirt’ पहनने पर मचा बवाल: जॉइंट डायरेक्टर ने दिखाया कार्यालय से बाहर का रास्ता, तो भड़क उठा शिक्षक संघ…
- माफिया अतीक अहमद के बेटे को बड़ा झटका: सेशन कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
- नुआपड़ा उपचुनाव : भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, छत्तीसगढ़ के सीएम साय समेत सांसद-विधायक भी करेंगे प्रचार …
- पूरी दुनिया में बजा भारत डंका, अभिषेक शर्मा-स्मृति मंधाना को ICC ने दिया ये बड़ा इनाम