Rajasthan News: राजस्थान के स्कूल और कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को लाने-ले जाने वाले वाहनों की अब गहन जांच की जाएगी. शुक्रवार को जयपुर के चोमू में हुए कोचिंग बस हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं. सभी कोचिंग और स्कूल वाहनों के दस्तावेज चेक किए जाएंगे.

चोमू हादसे का घटनाक्रम
शुक्रवार को जयपुर के चोमू क्षेत्र में छात्रों से भरी एक बस निर्माणाधीन पुलिया में गिर गई. इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए. हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त निर्देश जारी किए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. इसके तहत चोमू के सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट पर FIR दर्ज की जा रही है.
राजस्थान में ठंड की छुट्टियों के दौरान सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट की एक पुरानी गाड़ी 30 छात्रों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान चोमू के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर भोज लावा कट के पास हादसे का शिकार हो गई.
शिक्षा मंत्री हुए सख्त
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर हादसे को बेहद दुखद बताया और तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस घटना की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. हादसे के बाद मंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर संस्थानों को गंभीर होना चाहिए. मंत्री ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा.
वाहनों की जांच के निर्देश
चोमू हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने प्रदेश में चल रहे सभी बाल वाहनियों की जांच के आदेश दिए हैं. परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है कि एक अभियान चलाकर इन वाहनों की फिटनेस जांची जाए. स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को 1 फरवरी 2025 तक सभी दस्तावेज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में जमा करने होंगे.
ठंड की छुट्टियों के बावजूद स्कूल खुले
राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. इसके बावजूद कई प्राइवेट स्कूल बिना अनुमति के खुले हुए हैं और बच्चों व शिक्षकों को बुलाया जा रहा है.
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Morning News: आज विधानसभा का मानसून सत्र होगा शुरू, आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज अतिथि शिक्षकों का होगा धरना प्रदर्शन, आज कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 21 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Durg-Bhilai-Rajnandgaon-Khairagarh News Update: 6 मकान का ताला तोड़ा … मंदिर ट्रस्ट चुनाव में 93.78 फीसदी वोटिंग, आज मतगणना… राष्ट्रपति अवार्ड के लिए कुसुम सिन्हा का चयन… भिलाई में बनेगा नया कैनाल रोड
- 21 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंद्र, भांग-चंदन और ड्रायफ्रूट से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए बाबा महाकालेश्वर के दर्शन
- पापों का नाश करने वाली ‘कामिका एकादशी’ आज… मान्यता, आज यहां दीपक जलाने से नहीं जाना पड़ेगा नर्क