Rajasthan News: जोधपुर. महामंदिर थाने में वर्ष 2021 में जमीन धोखाधड़ी और उदयपुर में दीपक मेहता आत्महत्या सहित कई मामलों में लिप्त शिक्षा विभाग में एक महिला कर्मचारी को पुलिस उदयपुर से गिरफ्तार किया है. महिला की उदयपुर पुलिस भी तलाश कर रही थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. महामंदिर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है.
महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक के मुताबिक उदयपुर के गीत लक्ष्मी कॉलोनी 26 सीबी में रहने वाली हेमलता कांकरिया पत्नी निरंजन कांकरिया को जमीन धोखाधड़ी के एक प्रकरण में गिरफ्तार किया है. महिला उदयपुर में भी आरोपी है, उसके खिलाफ वहां पर भी कई प्रकरण दर्ज हैं. महिला के खिलाफ महामंदिर थाने में साल 2021 में जमीन धोखाधड़ी से जुड़ा मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उस पर रजिस्ट्री में धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगा हुआ था.
एक परिवादी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था, जिसमें जांच बाद में एसीपी सेंट्रल लाभूराम की तरफ से की गई थी. एफएसएल जांच में पता चला था कि महिला ने रजिस्ट्री के दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे, हस्ताक्षर और सील भी नकली लगवाई थी. पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि महिला उदयपुर में है, जोधपुर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लोक सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट तैयारः अब रैली-जुलूस, धार्मिक कार्यक्रम में जरूरी होगा सीसीटीवी, दो महीने तक संभालकर रखना होगा वीडियो फुटेज
- बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु की गिरफ्तारी पर मचा बवाल, इंदौर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, रिहाई की मांग
- दिल्ली में ED की टीम पर हमला, साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले में जांच करने पहुंचे थे अधिकारी
- पति को छोड़ आशिक के साथ रह रही थी 5 बच्चों की मां, इस बात को लेकर जिद पर अड़ी तो प्रेमी ने कर दिया कत्ल
- बहुचर्चित नान घोटाला : पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई