
Rajasthan News: जोधपुर. महामंदिर थाने में वर्ष 2021 में जमीन धोखाधड़ी और उदयपुर में दीपक मेहता आत्महत्या सहित कई मामलों में लिप्त शिक्षा विभाग में एक महिला कर्मचारी को पुलिस उदयपुर से गिरफ्तार किया है. महिला की उदयपुर पुलिस भी तलाश कर रही थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. महामंदिर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है.

महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक के मुताबिक उदयपुर के गीत लक्ष्मी कॉलोनी 26 सीबी में रहने वाली हेमलता कांकरिया पत्नी निरंजन कांकरिया को जमीन धोखाधड़ी के एक प्रकरण में गिरफ्तार किया है. महिला उदयपुर में भी आरोपी है, उसके खिलाफ वहां पर भी कई प्रकरण दर्ज हैं. महिला के खिलाफ महामंदिर थाने में साल 2021 में जमीन धोखाधड़ी से जुड़ा मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उस पर रजिस्ट्री में धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगा हुआ था.
एक परिवादी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था, जिसमें जांच बाद में एसीपी सेंट्रल लाभूराम की तरफ से की गई थी. एफएसएल जांच में पता चला था कि महिला ने रजिस्ट्री के दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे, हस्ताक्षर और सील भी नकली लगवाई थी. पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि महिला उदयपुर में है, जोधपुर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हाईकोर्ट ने प्रोफेसर की भर्ती पर लगाई रोक, नियमों को दरकिनार करने पर यूनिवर्सिटी से मांगा जवाब, जानिए पूरा मामला…
- अच्छी पहल: यहां सस्ती कीमत पर मिलेगी कॉपी-किताब, स्कूल ड्रेस और स्टेशनरी का सामान, पुस्तक बैंक में किताबें भी कर सकेंगे डोनेट
- ज्ञानपीठ सम्मान से अलंकृत विनोद कुमार शुक्ल से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, कहा – आपकी लेखनी नई पीढ़ी के साहित्यकारों के लिए प्रेरणा स्रोत
- एक और हत्याकांड : ब्याह के 15 दिन बाद ही पत्नी ने पति को सुला दी मौत की नींद, प्रेमी संग मिलकर की थी प्लानिंग, खुद ही बताई थी लोकेशन
- 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी निशानेबाजी का शुभारंभ, 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी ले रहे भाग, CM डॉ मोहन ने किया ये बड़ा ऐलान