Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा प्रवास के दौरान बिना सूचना डाइट भवन पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने डाइट के भवन परिसर के निरीक्षण के दौरान शौचालय को साफ न देख कर नाराजगी जाहिर की तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके बाद वे एक – एक कक्ष में गए और वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारी से जानकारी ली। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी उमेश जोशी बिना सूचना एवं बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति के अनुपस्थित पाए गए। इस पर मंत्री ने नाराजगी प्रकट करते हुए तुरंत उपस्थिति रजिस्टर में उनकी अब्सेंट लगाने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे विभाग में निर्देश हैं कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के कोई भी अनुपस्थित नहीं रहेगा एवं इन आदेशों की पूरी निष्ठा से पालना होनी चाहिए।
मंत्री ने कहा कि आदर्श प्रधानाध्यापक को अपने आचरण और व्यवहार का बहुत ध्यान रखना चाहिए। बच्चे अपने शिक्षक के आचरण और व्यवहार को देख कर ही सीखते है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही स्कूल में देर से आएगे तो बच्चे समय की पालना कैसे सीखेंगे।
मंत्री ने दिए दोषी शिक्षकों की संपत्ति चिह्नित करने के निर्देश
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ पर गंभीर रुख दिखाते हुए संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए बलात्कार या छेड़छाड़ के दोषी शिक्षकों की अवैध संपत्ति,अतिक्रमण या गैरकानूनी निर्माण चिन्हित कर निर्देश दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सुल्तानपुर : सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, तीन घायल, 1 महिला की मौत, क्षेत्र में मची अफरा तफरी