Rajasthan News: कोटा के रामगंज मंडी में सोमवार को शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वही दोपहर में मंत्री दिलावर अचानक एक झुग्गी झोपड़ी में पहुंच गए जहां उन्होंने गरीब परिवार के बीच भोजन किया। भोजन करने के बाद मंत्री मदन दिलावर ने परिवार जनों से बात की जिसमें मंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जब मां थी तो उनके हाथो के भोजन का स्वाद ऐसा ही था जैसा संतोष बाई ने भोजन करवाया। दिलावर ने कहा कि गरीब परिवार है लेकिन उनका मन धनवान है।
मंत्री को भोजन करवाने में परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर छाई रही। जहां संतोष बाई ने मंत्री और उनके सहयोगियों को भोजन करवाया।
संतोष बाई ने कहा कि 5 बच्चे है गरीब परिस्थितियों में होने से बच्चो की शिक्षा भी नहीं हो पा रही। घर भी कच्चा है। ऐसे में मंत्री ने संतोष बाई की मांग पर अधिकारियों को निर्देश दिया और बच्चो की उच्च शिक्षा का भी आश्वासन दिया। संतोष बाई ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि मंत्री हमारे घर आकर भोजन करेंगे। एक पल तो मुझे लगा भगवान मेरी झोपड़ी में आए है।
उन्होंने मंत्री दिलावर से मकान का पट्टा बनाने की मांग की। ऐसे में मंत्री दिलावर ने मौके पर ही पालिका ईओ को परिवार के कच्चे मकान का पट्टा जारी कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी बनाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने संज्ञान लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं गरीब परिवार में 5 बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मंत्री ने भरोसा दिलाया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा