Rajasthan News: बाड़मेर जिले में शीतलहर और ठंड बढ़ने के चलते जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश बढ़ाने के आदेश दिए हैं। मावठ की बारिश के बाद जिले में ठंड का प्रकोप तेज हो गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार, 14 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों और अन्य स्कूल स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने जानकारी दी कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 जनवरी, शुक्रवार तक 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, मानदेयकर्मी अपने नियमित समयानुसार केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।
जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने कहा कि यह निर्णय बच्चों को ठंड के असर से बचाने के लिए लिया गया है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते रहें।
शीतलहर का प्रभाव
मावठ की बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जिले में ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने मौसम की स्थिति को देखते हुए सभी को सतर्क रहने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी है।
पढ़ें ये खबरें
- हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप की FIR: सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया रेप, जबरन शराब पिलाने और अश्लील वीडियो बनाने का पीड़िता ने लगाया आरोप
- MahaKumbh के लिए दौड़ेगी 2 स्पेशल ट्रेनें: 17 जनवरी से चलेगी गाड़ियां, जानिए शेड्यूल…
- सीएम साय ने की फरसाबहार में स्नेक पार्क और तपकरा को तहसील बनाने की घोषणा, कहा – पीएम मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी समाज का उत्थान सर्वोपरि
- CG Government Job: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, सीएम साय के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग में 33 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
- MP BJP District President List released: भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी, अबतक 2 महिलाओं को बनाया अध्यक्ष