Rajasthan News: जयपुर. लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं. रविवार को जयपुर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रोहित बोहरा ने शहर कांग्रेस के 16 ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक बुलाकर चुनावी तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए.
बैठक में बोहरा और शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने ब्लॉक अध्यक्षों से संगठनात्मक गतिविधियों और कामकाज का फीडबैक भी लिया. बोहरा ने निष्क्रिय वार्ड अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को हटाने के साथ ही उनकी जगह नए और ऊर्जावान चेहरों को मौका देने की बात कही. इसके अलावा बूथ समितियों में भी बदलाव करने के निर्देश दिए. शहर के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2000 बूथ और प्रत्येक बूथ समिति में 11-11 सदस्य हैं.
जिताऊ चेहरों का लेंगे फीडबैक
इधर जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के लिए जिताऊ चेहरों का फीडबैक लेने के लिए शहर कांग्रेस की बैठक 31 जनवरी को होगी. इसमें जयपुर शहर की आठों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेता और विधायक शामिल होंगे. ब्लॉक, वार्ड और मंडल अध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RSS कार्यकर्ता की जमीन नहीं नापने के चक्कर में नप गए अधिकारी, IAS और 3 PCS के निलंबन के बाद दो डीएम को नोटिस जारी
- Damoh Crime : मणिप्पुरम बैंक में नकली सोना रखकर फायनेंस कराने आए बदमाश पकड़ाए, एक नाबालिग सहित 2 युवकों पर FIR
- VIDEO: पूंछ पकड़कर तेंदुए का रेस्क्यू, जाल बिछाते समय अचानक आ धमका था तेंदुआ
- घर में लगी आग, दम घुटने से हुई मकान मालिक की मौत
- ‘साकार हो रहा पंडित दीनदयाल का सपना’, जमुई में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत, वाद्य यंत्र पर आजमाया हाथ