Rajasthan News: जयपुर. लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं. रविवार को जयपुर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रोहित बोहरा ने शहर कांग्रेस के 16 ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक बुलाकर चुनावी तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए.

बैठक में बोहरा और शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने ब्लॉक अध्यक्षों से संगठनात्मक गतिविधियों और कामकाज का फीडबैक भी लिया. बोहरा ने निष्क्रिय वार्ड अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को हटाने के साथ ही उनकी जगह नए और ऊर्जावान चेहरों को मौका देने की बात कही. इसके अलावा बूथ समितियों में भी बदलाव करने के निर्देश दिए. शहर के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2000 बूथ और प्रत्येक बूथ समिति में 11-11 सदस्य हैं.

जिताऊ चेहरों का लेंगे फीडबैक

इधर जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के लिए जिताऊ चेहरों का फीडबैक लेने के लिए शहर कांग्रेस की बैठक 31 जनवरी को होगी. इसमें जयपुर शहर की आठों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेता और विधायक शामिल होंगे. ब्लॉक, वार्ड और मंडल अध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें