Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. बता दें कि प्रदेश में पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं.
शनिवार को जयपुर में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में तालमेल बिठाकर चलने की बात कही गई। भाजपा कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, केंद्र से केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई कद्दावर नेता शामिल हुए. इस बैठक में पार्टी के नाराज नेताओं को मनाने की कवायद की गई।
हालांकि इस बैठक में विधायक किरोड़ी लाल मीणा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक के दूसरे सत्र में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे न केवल बैठक में शामिल हुईं बल्कि वो मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं से गुफ्तगू करती भी दिखीं.
भाजपा कार्यसमिति की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर मिली हार के कारणों पर मंथन हुआ. साथ ही आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुट होकर मैदान में उतरने का स्पष्ट संदेश भी दिया गया.
कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस आयोजन से नए जोश और उत्साह का संचार हुआ है. अब पूरी ताक़त से कार्यकर्ता पार्टी की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और उप चुनाव की तैयारियों में जुटेगा.
भाजपा वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश सह-प्रभारी विजय रहाटकर, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, वरिष्ठ नेता ओम माथूर, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही: जिंदा महिला को रख दिया मुर्दाघर में, पति बोला- फ्रीजर में चल रही थी पत्नी की धड़कनें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स