
Rajasthan News: राजस्थान के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालायों में सत्र 2023-2024 के दौरान छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाएंगे। इस संबंध में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार 12 अगस्त की देर रात को आदेश जारी कर दिए।

सरकार के इस फैसले से छात्रनेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है जो चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे। राज्य सरकार का तर्क है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्विति की स्थिति जानने सहित कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 12 अगस्त को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक के दौरान कुलपतियों ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने पर एक राय दी।
बता दें कि छात्रसंघ चुनावों के लिए छात्र लम्बे समय से तैयारी करते हैं। चुनाव जीतने के लिए लाखों रुपए खर्च करते हुए दिन रात मेहनत करते हैं। मगर इस एक फैसले से सभी छात्रनेताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राजस्थान में 15 विश्वविद्यालय हैं जिनके अधीन 50 से ज्यादा सरकारी और 300 से ज्यादा निजी कॉलेजें हैं।
ये सरकारी विश्वविद्यालय हैं राजस्थान में
- राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।
- जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर।
- वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा।
- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर ।
- महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर।
- कोटा विश्वविद्यालय, कोटा।
- महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर।
- महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर ।
- राजऋर्षि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर।
- हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर।
- डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर।
- गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाडा ।
- एम.बी.एम. विश्वविद्यालय, जोधपुर।
- कुलसचिव, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सड़क पर केक काटने की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सड़कों पर उपद्रव न हो, यातायात के सुचारू रहने में कोई बाधा न आए, हाइकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश
- सावधान! कभी भी चल सकती है गोली : चलती कार में अचानक हुई फायरिंग, जबड़ा चीरती हुई सिर के पार निकली बुलेट, खुद की राइफल से हो गई शख्स की मौत
- निकल गई ‘मिया भाई’ की हेकड़ी: युवक ने मंदिर के सामने लहराई तलवार, दिखाया पिस्तौल, फिर पुलिस ने जो किया…
- CG CRIME : अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग से छेड़खानी, नगरवासियों में आक्रोश, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
- योगी राज में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं? पूर्व प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, जानिए वर्तमान प्रधान का क्यों हो रहा जिक्र