Rajasthan News: कोटा. सांगोद. बिजली का बिल जमा कराने के लिए अब विद्युत निगम के दफ्तरों में जाकर कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. जयपुर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के लिए बिलों पर क्यूआर कोड सुविधा चालू की है. बिल पर अंकित क्यूआर कोर्ड को मोबाइल के जरिए स्कैन कर उपभोक्ता अपने बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि अभी बिजली का बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत निगम कार्यालय या फिर ई-मित्र केन्द्रों पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिलों पर क्यूआर कोड की सुविधा दी है. उपभोक्ता जैसे ही क्यूआर कोड को मोबाइल पर यूपीआई एप से स्कैन करेगा तो बिजली मित्र एप का पोर्टल खुलेगा. यहां बिल का के-नम्बर नम्बर डालते ही बिजली के भुगतान योग्य राशि आ जाएगी. उस पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
शिकायत के लिए भी क्यूआर कोड
उपभोक्ता बिजली संबंधी शिकायतें भी क्यूआर कोड के जरिए दर्ज करा सकेंगे. निगम ने बिजली की शिकायतों के लिए भी बिजली के बिलों पर पीछे की तरफ एक क्यूआर कोड दिया है. जिसे स्कैन करने पर मोबाइल पर एक फॉर्मेट खुल जाएगा. जिसमें उपभोक्ताओं को अपने बिल का के-नम्बर और शिकायत भरकर सेंड करना होगा. इसके बाद उपभोक्ता की शिकायत ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो जाएगी और उसे शिकायत रजिस्ट्रेशन नम्बर भी मिलेगा.
ये खबरें भी पढ़ें
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…
- MP 9th-11th Exam: राज्य स्तर पर तैयार किए जाएंगे प्रश्न पत्र, इन टीचर्स को मिलेगी प्राथमिकता
- ‘सोचा कि…हिंदुओं को याद दिला दूं’, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर तेज हुई सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस के पोस्टर का पोस्टर से दिया जवाब
- Today’s Top News: राजधानी में IT की दबिश, किरण सिंहदेव फिर बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर PWD की बड़ी कार्रवाई, 5 महिला समेत 12 हार्डकोर नक्सली ढेर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें