
Rajasthan News: अब जयपुर, जोधपुर और अजमेर में नए बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने ई-मित्र पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यह प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक हो गई है।
डिस्कॉम ऑफिस जाने की जरूरत नहीं
डिस्कॉम्स की चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि ई-मित्र एप्लिकेशन को न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (NCMS) मॉड्यूल से जोड़ा गया है। अब आवेदन से लेकर निरीक्षण, डिमांड नोट जारी करने और अन्य प्रक्रियाएं पूरी तरह ऑनलाइन होंगी। इससे उपभोक्ताओं को डिस्कॉम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें समय पर बिजली कनेक्शन मिल सकेगा।

अब ऐप से भी मिलेगा कनेक्शन
पहले बिजली बिल जमा करने, कनेक्शन आवेदन और अन्य सेवाएं ई-मित्र पर उपलब्ध थीं, लेकिन एनसीएमएस से इंटीग्रेशन नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को फिर भी ऑफिस जाना पड़ता था। अब बिजली मित्र मोबाइल ऐप के जरिए भी यह सेवा उपलब्ध होगी। जल्द ही लोड बढ़ाने-घटाने, नाम परिवर्तन और श्रेणी परिवर्तन जैसी सेवाएं भी ऑनलाइन दी जाएंगी।
समय की होगी बचत
- पहले हर नए कनेक्शन के लिए मैनुअल फाइल तैयार करनी पड़ती थी, जिससे दफ्तरों में फाइलों का बोझ बढ़ जाता था।
- नई प्रणाली से डिजिटल फाइलिंग होगी, जिससे पेपरलेस सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा और काम में तेजी आएगी।
साइट निरीक्षण में पारदर्शिता
- आवेदन के बाद साइट निरीक्षण के लिए जेईएन साइट वेरीफिकेशन मोबाइल एप को भी एनसीएमएस से जोड़ा गया है।
- अब जेईएन मौके पर ही फिजिबिलिटी चेक और एस्टीमेट तैयार कर सकेंगे।
- इससे ऑन-साइट जांच पारदर्शी होगी और समय की बचत होगी।
मिलेंगे ये फायदे
– ऑनलाइन आवेदन से बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया आसान
– डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
– साइट निरीक्षण और अनुमोदन प्रक्रिया पारदर्शी
– पेपरलेस सिस्टम को बढ़ावा
पढ़ें ये खबरें
- ‘बजरबट्टू यात्रा’: मंत्री विजयवर्गीय कौन से किरदार में आएंगे नजर? बताओ और जीतो लाखों के इनाम, कार्यक्रम में हो सकती है महाकुंभ वायरल गर्ल की एंट्री
- Char Dham Yatra 2025: कब से शुरू होगी चारधाम यात्रा ? जानें यात्रा का शेड्यूल और दिशा निर्देश…
- नाबालिग से दुष्कर्म की घटना पर कांग्रेस नेता ने जताई चिंताः अरुण यादव ने लिखा- आदिवासियों से अत्याचार मामले में MP देश में प्रथम
- Khakee : The Bengal Chapter में इस रोल में नजर आएंगे Sourav Ganguly, मेकर्स ने वीडियो जारी कर किया खुलासा …
- Mahindra XUV700 Ebony Edition भारत में लॉन्च: दमदार लुक्स से लेकर कीमत तक, जानें इसकी 5 खास बातें…