
Rajasthan News: अब जयपुर, जोधपुर और अजमेर में नए बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने ई-मित्र पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यह प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक हो गई है।
डिस्कॉम ऑफिस जाने की जरूरत नहीं
डिस्कॉम्स की चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि ई-मित्र एप्लिकेशन को न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (NCMS) मॉड्यूल से जोड़ा गया है। अब आवेदन से लेकर निरीक्षण, डिमांड नोट जारी करने और अन्य प्रक्रियाएं पूरी तरह ऑनलाइन होंगी। इससे उपभोक्ताओं को डिस्कॉम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें समय पर बिजली कनेक्शन मिल सकेगा।

अब ऐप से भी मिलेगा कनेक्शन
पहले बिजली बिल जमा करने, कनेक्शन आवेदन और अन्य सेवाएं ई-मित्र पर उपलब्ध थीं, लेकिन एनसीएमएस से इंटीग्रेशन नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को फिर भी ऑफिस जाना पड़ता था। अब बिजली मित्र मोबाइल ऐप के जरिए भी यह सेवा उपलब्ध होगी। जल्द ही लोड बढ़ाने-घटाने, नाम परिवर्तन और श्रेणी परिवर्तन जैसी सेवाएं भी ऑनलाइन दी जाएंगी।
समय की होगी बचत
- पहले हर नए कनेक्शन के लिए मैनुअल फाइल तैयार करनी पड़ती थी, जिससे दफ्तरों में फाइलों का बोझ बढ़ जाता था।
- नई प्रणाली से डिजिटल फाइलिंग होगी, जिससे पेपरलेस सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा और काम में तेजी आएगी।
साइट निरीक्षण में पारदर्शिता
- आवेदन के बाद साइट निरीक्षण के लिए जेईएन साइट वेरीफिकेशन मोबाइल एप को भी एनसीएमएस से जोड़ा गया है।
- अब जेईएन मौके पर ही फिजिबिलिटी चेक और एस्टीमेट तैयार कर सकेंगे।
- इससे ऑन-साइट जांच पारदर्शी होगी और समय की बचत होगी।
मिलेंगे ये फायदे
– ऑनलाइन आवेदन से बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया आसान
– डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
– साइट निरीक्षण और अनुमोदन प्रक्रिया पारदर्शी
– पेपरलेस सिस्टम को बढ़ावा
पढ़ें ये खबरें
- तखतपुर नगर पालिका में दो बार शपथ ग्रहण समारोह : नपा अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षदों के बाद BJP पार्षदों ने ली शपथ, कल होगा उपाध्यक्ष का चुनाव
- CG News : टेंडर विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
- रायपुर स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान हंगामा, दर्शकों के बीच हुई मारपीट, पुलिसकर्मी ने भी युवक को पीटा, VIDEO जमकर हो रहा वायरल
- तेलंगाना में OBC के लिए 42% आरक्षणः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सीएम रेवंत रेड्डी का जताया आभार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन से की ये मांग
- ‘देवभूमि मा औली बहार’… सीएम धामी ने गीत एल्बम का किया विमोचन