Rajasthan News: शिव (बाड़मेर). आरंग ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रामदेवपुरा में शुक्रवार देर शाम आटा चक्की में करंट आने से चार जनों की मौत हो गई. चारों एक ही परिवार के हैं. मृतकों में दो मासूम भाई शामिल है. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली बंद करवा दी गई.

पुलिस के अनुसार रामदेवपुरा निवासी छैलूकंवर (23) पत्नी अर्जुनसिंह अपने घर में आटे की चक्की को चालू करते समय करंट आ गया. विवाहिता के साथ करंट में उसके दो बच्चे जसू (3) व प्रताप (1) भी चपेट में आ गए. करंट लगने पर महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पिता हठेसिंह (55 ) पहुंचे. पिता ने पुत्री व बच्चों को दूर करने का प्रयास किया. लेकिन इस दौरान महिला के पिता खुद करंट की चपेट में आ गए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें