Rajasthan News: जयपुर. देश की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों में तैनात जवान अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत बनाने का फर्ज भी बखूबी निभाएंगे. आगामी लोकसभा चुनावों में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 11 हजार 20 मतदाता सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनका मतदान के जरिये सुनिश्चित किया जा रहा है.

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 1 हजार 443 एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 9 हजार 577 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किये गए हैं.

65f51b4a68ec6-follow-this-space-for-latest-news-and-updates-on-the-upcoming-general-elections-160841111-16x9

उन्होंने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 32, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 683, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से 128, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 23, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 39, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 119, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 208, चगरू विधानसभा क्षेत्र से 211 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किये गए हैं.

उपनिदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 2 हजार 161, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 1 हजार 282, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 957, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 800, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 962, आमेर विधानसभा क्षेत्र से 492, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 394, बानसूर विधानसभा क्षेत्र से जिले में सर्वाधिक 2 हजार 529 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किये गए हैं.

उन्होंने कहा कि इससे ना केवल समय एवं धन के अपव्यय को रोका जा सकेगा साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान भी सुनिश्चित किया जा सकेगा. एक क्यूआर कोड भी लगा होगा जो कि मतदान की गोपनियता को भी सुनिश्चित करेगा.

अब तक 79 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां बांटी

लोकसभा आम चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने प्रथम चरण में मतदान वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) एवं मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) का वितरण जारी है. रविवार को शुरू हुए अभियान के तहत शुक्रवार दोपहर तक 1.96 करोड़ मतदाता पर्चियां बांटी गई, जो प्रथम चरण के लिए पर्ची वितरण के लक्ष्य 2.52 करोड़ मतदाताओं का 79.066 प्रतिशत है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आओ बूच चले अभियान के तहत राजस्थान के 5.32 करोड़ मतदाताओं में से प्रत्येक तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर वोटर स्लिप और गाइड देकर मतदान के लिए मनुहार की जा रही है. इस अभियान में मतदाता उत्साह से भागीदारी कर रहे हैं. अभियान में अब तक 1.96 करोड़ मतदाताओं को पर्चियां वितरित की गई हैं. साथ ही, इस दौरान लगभग 48.83 लाख वोटर गाइड भी बांटी गई है.