Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में अंत्योदय कल्याण समारोह के मंच से कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक ‘गरीबी हटाओ’ केवल एक नारा था, जबकि असली काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दशकों तक गरीबों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया, लेकिन उनकी स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए।

राजस्थान दिवस अब भारतीय नववर्ष पर मनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में घोषणा की कि अब से राजस्थान दिवस 30 मार्च के बजाय भारतीय नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मनाया जाएगा। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि राजस्थान का एकीकरण जिन परिस्थितियों में हुआ था, वही रेवती नक्षत्र और इंद्र योग इस बार भी बन रहा है।
गरीबों और किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने गरीब महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना का जिक्र किया और बताया कि कोई भूखा न रहे, इसके लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना चलाई जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने बीपीएल मुक्त गांव योजना की शुरुआत की घोषणा की।
– पहले चरण में 5000 गांवों को बीपीएल मुक्त करने का लक्ष्य
– इसके लिए 300 करोड़ का प्रावधान
– डांग, मगरा, मेवात और बृज क्षेत्रीय विकास योजनाओं के लिए 300 करोड़ और बृज क्षेत्र विकास बोर्ड के लिए 100 करोड़ रुपए का आवंटन
युवाओं, मजदूरों और उद्यमियों के लिए राहत
– 2 लाख परिवारों को ड्रोन सर्वे के आधार पर पट्टे दिए जाएंगे, जिनमें से 20 हजार परिवारों को आज पट्टे सौंपे गए
– 311 लोगों को डेयरी बूथ आवंटित
– 2000 इलेक्ट्रिक चाक और मिट्टी गूंथने की मशीन वितरित
– ट्रक-बस ड्राइवरों और श्रमिकों के लिए ‘मां नेत्र वाउचर योजना’ के तहत निशुल्क चश्मे
– मुफ्त बिजली योजना के तहत अब 150 यूनिट तक बिजली निशुल्क
– 2027 तक प्रदेश के किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने का वादा
– उद्योगपतियों को भी पूरी बिजली आपूर्ति का आश्वासन
निवेश और रोजगार पर जोर
– राइजिंग राजस्थान के तहत अब तक 35 लाख करोड़ का निवेश
– पहली तिमाही में ही 3 लाख करोड़ का निवेश जमीन पर उतरा
– अब तक 60,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए
– 30 मार्च को और नियुक्तियां दी जाएंगी
कांग्रेस पर तीखा हमला
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ट्वीट करने में व्यस्त थी, जबकि हम जमीन पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार के दौरान पेपर लीक घोटाले चरम पर थे, जबकि तब के मुख्यमंत्री होटलों में बैठकर सत्ता बचाने में लगे थे।
पढ़ें ये खबरें
- घूस दोगे तो काम हो जाएगा! प्रधानाध्यापिका ने ठेकेदार से मांगी रिश्वत, फिर एंटी करप्शन की टीम शिक्षिका को ऐसे दबोचा…
- डबल इंजन की सरकार में रोजगार मांगने पर मिल रही लाठियां, भटकाव की राजनीति कर रही सरकार, युवाओं के साथ खड़ी है राजद
- शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के ठिकानों पर SVU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला, तीन जिलों में कार्रवाई जारी
- रायपुर एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स कैंसिल : विजिबिलिटी कम होने के कारण लैंडिंग में हो रही दिक्कत, यात्री परेशान
- छत्तीसगढ़ में अब नहीं होगी मनरेगा में गड़बड़ी, पारदर्शिता के लिए QR कोड के साथ GIS तकनीक का हो रहा उपयोग…