Rajasthan News: बीकानेर. मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने किराए के कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना का पता गुरुवार सुबह चला, जब उसके पिता ड्यूटी से लौटे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
एएसआई अशोक अदलान ने बताया कि चूरू के सांडवा हालपता करणी नगर रिको औद्योगिक क्षेत्र निवासी संजय सिंह (23) पुत्र फुसराज सिंह गुरुवार सुबह अपने किराए के कमरे में मृत मिला. वह यहां एक फैक्ट्री में काम करता है. उसके पिता बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड हैं. गुरुवार सुबह वह अपने बेटे से मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे, तो वहां दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. बताते हैं कि रात करीब 12 बजे तक वह राजी-खुशी था. घटना 12 बजे बाद की है.
हत्या का संदेह
एएसआई ने बताया कि मृतक के हाथ पीछे की तरफ लोअर की डोरी से बंधे हुए थे. इसलिए पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए बारीकी से जांच कराई जा है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नहीं हैं. युवक की 15 दिन पहले ही सगाई हुई थी. उसका किसी से कोई विवाद भी सामने नहीं आया है. ऐसे में उसका आत्महत्या करना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है. एएसआई ने बताया कि प्रथमदृष्टया मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी