Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को सांसद रहते हुए की गई अपनी पदयात्राओं को याद करते हुए कहा कि पांव के छाले कभी भी उनकी राह में बाधा नहीं बने। वह झालावाड़ के उन्हेल में सांसद दुष्यंत सिंह की आशीर्वाद पदयात्रा को हरी झंडी दिखाने के मौके पर बोल रही थीं।

राजे ने कहा कि सांसद के तौर पर वह लगातार पदयात्राएं करती थीं और कई बार पांव में छाले पड़ जाते थे, लेकिन उन्होंने कभी रुकना नहीं सीखा। उन्होंने कहा, मैं उम्र भर दुआओं के साथ चलती रही, पांव के छाले मेरी राहें नहीं रोक पाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि क्षेत्र की उन्नति, विकास और जनता के विश्वास से जुड़ी यात्रा है। उन्होंने कहा कि कई नेता सिर्फ चुनाव के समय जनता के बीच आते हैं और जीत के बाद दूर हो जाते हैं, लेकिन उनका परिवार ऐसा नहीं करता। राजे ने कहा, हम अपने क्षेत्र को परिवार मानते हैं। यहां के लोगों को हम मतदाता नहीं, बल्कि हमारे भाग्य निर्माता मानते हैं।
उन्होंने दुष्यंत सिंह की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहते हैं और हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। राजे ने स्पष्ट किया कि यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि अपने लोगों से जुड़ने, उनकी बात सुनने और उनके सपनों को समझने की यात्रा है।
चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 दिन का रोडमैप
सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र उनका परिवार है और पदयात्रा के दौरान उन्हें लोगों से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों में दो-दो दिन रुककर जनसंवाद किया जाएगा।
दुष्यंत सिंह ने कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 दिनों का एक रोडमैप तैयार किया गया है, जिसे जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं को मौके पर सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- जिंदगी की जंग लड़ रहा 38 साल का क्रिकेटर, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती, फैंस मांग रहे ठीक होने की दुआ …
- ट्रंप तो ‘सुतली बम’ निकले… 10 बार ईरान पर हमले की धमकी देने के बाद पीछे खींचे कदम, सऊदी अरब-कतर और ओमान ने ऐसे टाला ‘महाजंग’ का खतरा
- रतलाम में एमडी ड्रग फैक्ट्री पर पुलिस का छापा: लाखों की ड्रग्स-हथियार बरामद, 10 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार
- राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस: CM योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- लाखों युवाओं को उद्यम और नवाचार के नए अवसर प्रदान किए
- रायपुर में 23 को भारत–न्यूजीलैंड के बीच होगा टी-20 मैच : टिकट लेने इंडोर स्टेडियम में उमड़ी भीड़, स्टूडेंट्स में भारी उत्साह

