
Rajasthan News: सांभर झील प्रबंधन समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनाली सेन ने कहा कि सांभर झील ने राज्य को देश में सर्वाधिक नमक उत्पादन करने वाली झील एवं रामसर साइट के साथ विशेष पहचान हासिल करवाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि चूंकि सांभर झील राज्य में न केवल एक पर्यटन क्षेत्र है बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था का प्रमुख भाग भी है इसलिए सांभर झील का संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्धता के साथ प्रत्येक पहलू पर कार्य करना होगा।

मोनाली सेन बुधवार को सचिवालय में सांभर झील प्रबंधन समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने द्वितीय बैठक के अंतर्गत एजेंडा के विषयों की प्रगति समीक्षा करते हुए कहा कि झील क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय निवासियों के साथ तालमेल स्थापित कर शीघ्र ही सांभर झील को अतिक्रमण मुक्त किया जाये जिससे सांभर झील के मूल स्वरूप को बचाया जा सके एवं झील क्षेत्र पूर्णतया प्रदूषण मुक्त हो सके। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों से झील में अतिक्रमण की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान भूजल विभाग द्वारा सांभर झील के पिछले एक वर्ष के भूजल स्तर का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। साथ ही सांभर झील पर की गई हाइड्रोलॉजिकल स्टडी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। चूंकि सांभर झील विश्व पटल पर अंतरराष्ट्रीय महत्व के रामसर स्थल के रूप में अंकित है। एग्जीक्यूटिव बॉडी द्वारा सभी संबंधित विभागों की उपस्थिति में जनसुनवाई के माध्यम से सांभर झील को आर्द्रभूमि ( संरक्षण एवं प्रबंधन) अधिनियम, 2017 के तहत अधिसूचित किए जाने का निर्णय पारित किया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Nifty Chemicals Index Launch: NSE ने क्यों लॉन्च किया केमिकल्स इंडेक्स? जानिए किस सेक्टर के स्टॉक्स को ट्रैक करेगा…
- CG Breaking News : जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की फिर से बदली डेट, अब इस दिन होगा चुनाव, आदेश जारी…
- CM रेखा गुप्ता का दिखा निराला अंदाज; ‘जब से CM बनी हूं कोई खाने के लिए भी नहीं पूछता, क्या बस फोटो क्लिक करना..’
- Pakistan Jaffar Express Hijack Live: पाक सेना ने 155 बंधकों को छुड़ाया, 27 बलूच लड़ाके ढेर; BLA का दावा- 30 पाकिस्तानी जवान भी मारे गए
- MP Budget 2025 Live: मोहन सरकार ने खोला खजाना, जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश कर रहे 4 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट