![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: 66वें नेशनल स्कूली गेम्स में नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए शतरंज के मुकाबलों में राजस्थान के स्कूली शिक्षा विभाग की टीम के दो खिलाड़ी उदयपुर के प्रणय चोर्डिया (द स्टडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बाड़ी, उदयपुर) एवं बीकानेर की युक्ति हर्ष (राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हर्षों का चौक, बीकानेर) ने व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवांवित किया है। स्कूल गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले शतरंज के मुकाबलों में पहली बार शिरकत कर रही राजस्थान की टीम के ये दो युवा सितारे, छात्र और छात्रा वर्ग में अपने-अपने बोर्ड पर अविजित रहे।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/Rajasthan-News-18.jpg)
उल्लेखनीय है राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में ‘नो बैग डे‘ और ‘चैस इन स्कूल‘ एक्टिविटीज के नवचार लागू किए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेशभर में ‘चैस इन स्कूल एक्टिविटी‘ के तहत सरकारी विद्यालयों के 38 लाख 21 हजार 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज किया गया। नेशनल स्कूल गेम्स में पहली बार भाग लेने गई प्रदेश की टीम के लिए प्रणय चोर्डिया और युक्ति हर्ष की स्वर्णिम चालों को इन नवाचारों से जोड़कर देखा जा सकता है।
प्रणय चोर्डिया ने जहां प्रथम बोर्ड पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी छः राउंड की बाजियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर पूरे छः अंक हासिल किए, वहीं युक्ति हर्ष ने पांच बाजियों में से तीन में जीत और दो ड्रा के साथ 4 अंक अर्जित करते हुए व्यक्तिगत स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जहां-जहां पड़े राहुल-प्रियंका गांधी के कदम, वहां मिली करारी हार, दोनों ने 58 रैलियां की, इसके बाद भी कांग्रेस प्रत्याशियों को करना पड़ा हार का सामना
- स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करने क्रिकेट मैच का आयोजन, निगम प्रशासन इलेवन और पार्षद इलेवन के बीच हुआ मुकाबला, रन बनने पर एक पौधारोपण का लिया संकल्प
- Global Investors Summit-2025: उद्योगपतियों ने GIS में स्टॉल लगाने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा- इंदौर से अब तक ढाई हजार से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
- बिल्डर की दबंगई: जेसीबी से गिराई कॉलोनी की दीवार, रहवासियों में आक्रोश, पुलिस ने दर्ज की FIR
- CM साय का ऐतिहासिक रोड शो: मुख्यमंत्री ने जनता से भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने की अपील, कहा- नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जिताकर बनाएं ट्रिपल इंजन सरकार