Rajasthan News: राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में यहां श्रद्धालु परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद अब खाटू नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) देवेंद्र जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर ने सोमवार को आदेश जारी कर जिंदल को APO (Awaiting Posting Order) कर दिया है।

स्वायत्त शासन विभाग ने जिंदल पर कार्यशैली में शिथिलता और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। खाटूश्यामजी में नाली-सड़कों की सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई न करना, सरकारी विकास कार्यों को लागू न करना, खराब स्ट्रीट लाइट्स, बार-बार विद्युत विभाग द्वारा नगर पालिका के कनेक्शन काटे जाना, और वेंडिंग व नॉन-वेंडिंग जोन घोषित न करने जैसे कई मुद्दों पर शिकायतें मिली थीं।
स्वायत्त शासन विभाग के आदेश के अनुसार, जनप्रतिनिधियों ने खाटूश्यामजी में बढ़ती समस्याओं की ओर ध्यान न देने, सड़क-नाली निर्माण और अन्य विकास कार्यों में देरी, सफाई व्यवस्था की कमी, स्ट्रीट लाइट्स की खराबी, अतिक्रमण को न रोकने, और वेंडिंग जोन की घोषणा न करने की शिकायतें की थीं। इसके अलावा, नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों की अनुपस्थिति, संविदा कर्मचारियों के प्रशासक के चैंबर में सोते पाए जाने, और अतिक्रमण हटाने में भेदभावपूर्ण रवैये जैसी शिकायतें भी सामने आईं।
इन शिकायतों के आधार पर स्वायत्त शासन विभाग ने देवेंद्र जिंदल को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय में पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में निदेशालय भेजने का निर्णय लिया है। खाटूश्यामजी के कारण विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, लेकिन हाल के दिनों में यहां श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और अब प्रशासनिक लापरवाही के मामले ने इसकी छवि को प्रभावित किया है। विभाग की इस कार्रवाई से खाटू में प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- मकर संक्रांति मेले में हादसा, सरायन नदी पर बना पुल गिरा, 4 लोग बहे
- सियासी दही-चूड़ा भोज में मकर संक्रांति पर NDA की जुटान, नीतीश पहुंचे चिराग पासवान के कार्यालय
- मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को स्पष्टीकरण देने पहुंचे सचिवालय
- मकर संक्रांति पर पटना पहुंचे भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
- इंफोसिस के मुनाफे में लगा करोड़ों का झटका, एक क्लिक में जानिए वजह और आगे की रणनीति

