![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की गला घोंट कर हत्या कर दी। इस वारदात पर पर्दा डालने कह दिया कि मां को सांप काटा जिससे उसकी जान गई है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर 36 घंटों में ही इस मामले का खुलासा कर दिया।
शाहपुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रहड़ गांव का रहने वाला 21 साल का युवक गुरुवार को अपनी मां शहनाज बानो को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसने डॉक्टरों को जानकारी दी कि उसकी मां को सांप ने काट लिया है। मगर डॉक्टरों जांच के दौरान बताया की उसकी मां की मौत हो चुकी है। उसकी मां के शरीर पर सांप के काटने का कोई निशान नहीं था। ऐसे में इसकी जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस को दी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/murder-1-1-1024x576.jpg)
सूचना मिलते हुए शाहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब महिला की मौत का कारण पूछा तो आरोपी ने बताया कि सांप के काटने से ही मां की जान गई है। पुलिस ने शक के आधार आधार पर बेटे को हिरासत में ले लिया और थाने ले कर आ गई।
पुलिस ने जब आरोपी पर सख्ती बरती तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। आरोपनी ने बताया कि उसकी मां काफी समय से बीमार चल रही थी। दवाईयों को खर्चा बढ़ता जा रहा था। ऐसे में पैसों की किल्लत बढ़ती जा रही थी। ऐसे में आरोपी ने आपनी मां की गला घोंट कर हत्या कर दी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कहां छिपा है अमानतुल्लाह खान? आप विधायक को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस की तीन राज्यों में रेड, MCOCA लगाने की तैयारी
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस
- ‘CM योगी को मारकर देश का डॉन बनना चाहता हूं…’, STF ने दबोचा तो कहा- लगता है गलती कर दी
- आपको विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देगी जन सुराज, 11 मार्च तक करना होगा आवेदन
- अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला