Rajasthan News: जिले के सीमावर्ती चौहटन और धोरीमन्ना क्षेत्र में रविवार रात को तेज धमाके की गूंज के साथ आसमान से कुछ गिरा। जिसके बाद चर्चा हो रही है कि ये उल्का पिंड था।
स्थानीय लोगों ने इस आसमानी घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद सरकारी तंत्र हरकत में आ गया। जानकारी के अनुसार जिले के सीमावर्ती चौहटन और धोरीमन्ना इलाके की यह घटना है। देर रात धमाकेदार आवाज के साथ धरती पर कुछ गिरा। इस दौरान आसमान में रात के अंधेरे में भी कुछ समय के लिए उजाला हो गया।
चौहटन उपखंड अधिकारी सुरजभान विश्नोई के अनुसार रविवार रात करीब 10 बजे चौहटन उपखंड क्षेत्र में आसमान से तेज आवाज और रोशनी के साथ कुछ गिरने की सूचना मिली है। अब तक कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना और नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इधर कांग्रेस के पीसीसी सचिव आजाद सिंह राठौड़ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ” मात्र एक सांसद चुनने के चक्कर में जो जहर फैला दिया गया है, इससे शायद ईश्वर भी हमसे बहुत नाराज़ है. उन्होंने आगे लिखा कि बाड़मेर जैसा सदियों से रहा है वैसा ही रहने दो, अन्यथा अंजाम सही नहीं होगा, यही संदेश है।”
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Raipur News : 15 एकड़ जमीन का फर्जी सौदा, 1.40 करोड़ की ठगी, पवन कुमार, रवि गर्ग और रामजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
- Rajasthan News: कोहरे के कारण रोडवेज बस और बोलेरो में भीषण भिड़ंत, तीन की मौत
- पंजाब में चाइना डोर से पतंगबाजी करना अब पड़ेगा भारी
- राजधानी में 15 जनवरी से शुरू होगा राडा का 8वां ऑटो एक्सपो, चारों सेग्मेंट के व्हीकल्स व स्पेयर पार्ट्स के लगेंगे 200 स्टॉल, हर दिन होंगी न्यू लांचिंग
- स्कूटी से आई चप्पल उतारी और तालाब में लगा दी छलांग, युवती के सुसाइड से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस