Rajasthan News: Shahpura के तमिया खेल स्टेडियम के पास पुलिस ने तेल व चूना पाउडर मिलाकर नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की. हैरानी की बात ये है कि यहां ये फैक्ट्री कई दिनों से चल रही थी. जिस पर किसी की नजर नहीं थी.
पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर 970 किलो नकली पनीर, 1700 लीटर नकली दूध, 300 किलो नकली क्रीम को नष्ट करवाया. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतनलाल गोदारा ने मीडिया को बताया कि बिना लाइसेंस के ही पनीर बनाने की फैक्ट्री संचालित मिली. अवैध रूप से बायलर लगा रखा था. फैक्ट्री पर करीब 6 माह पहले भी कार्रवाई की गई थी.
शाहपुरा थानाप्रभारी रामलाल मीणा ने बताया कि नकली पनीर के व्यापार होने की सूचना मिली थी, जिस पर पनीर बनाने वाले कारखाने पर छापा मारा. जहां तेल व चूना पाउडर मिलाकर पनीर बनाते पाया गया. सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी रतन गोदारा, नरेश कुमार व पवन कुमार की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए. इस दौरान 970 किलो नकली पनीर व 1700 लीटर नकली दूध, 300 किलो नकली क्रीम को नष्ट करवाया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IND vs SA 4th T20 : 2024 के अपने अंतिम टी20 मैच में भारत ने किया कमाल, ये रहे जीत के हीरो …
- एक ही मोहल्ले में दो सुसाइड: मोबाइल रिचार्ज न कराने पर पति से नाराज महिला ने की आत्महत्या, दूसरी ने इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
- मुंबई में 26/11 हमले के बाद कसाब को बिरयानी परोसी गई , कांग्रेस पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना
- ठंड के मौसम में बढ़ जाता है गर्म पानी का इस्तेमाल, लेकिन इन पांच जगहों में भूल के भी ना करें Use…
- Jhansi Medical College Fire : झांसी मेडिकल कॉलेज में कैसे भड़की आग? खिड़की तोड़कर बाहर निकाले गए नवजात, चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल, रेस्क्यू का भी Video आया सामने