Rajasthan News: Shahpura के तमिया खेल स्टेडियम के पास पुलिस ने तेल व चूना पाउडर मिलाकर नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की. हैरानी की बात ये है कि यहां ये फैक्ट्री कई दिनों से चल रही थी. जिस पर किसी की नजर नहीं थी.
पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर 970 किलो नकली पनीर, 1700 लीटर नकली दूध, 300 किलो नकली क्रीम को नष्ट करवाया. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतनलाल गोदारा ने मीडिया को बताया कि बिना लाइसेंस के ही पनीर बनाने की फैक्ट्री संचालित मिली. अवैध रूप से बायलर लगा रखा था. फैक्ट्री पर करीब 6 माह पहले भी कार्रवाई की गई थी.
शाहपुरा थानाप्रभारी रामलाल मीणा ने बताया कि नकली पनीर के व्यापार होने की सूचना मिली थी, जिस पर पनीर बनाने वाले कारखाने पर छापा मारा. जहां तेल व चूना पाउडर मिलाकर पनीर बनाते पाया गया. सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी रतन गोदारा, नरेश कुमार व पवन कुमार की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए. इस दौरान 970 किलो नकली पनीर व 1700 लीटर नकली दूध, 300 किलो नकली क्रीम को नष्ट करवाया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेस-4 के लिए शुरू हुई कार्यशाला, जानिए क्या है अबकी बार योजना का उद्देश्य
- MP को मिलेंगे 2 नए जिला अध्यक्षः बीजेपी संगठन में 60 की जगह जिलों का संख्या बढ़कर होगी 62, दिल्ली बैठक में लिया फैसला
- 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला मामला : पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे से दूसरी बार पूछताछ कर रही ईडी, छापेमारी में नगद लेन-देन के मिले थे सबूत
- Milkipur Assembly By-election : लोकसभा में अयोध्या का वातावरण प्रभावित हुआ था, उसको ठीक करने का समय आ गया है- मेयर
- Surgical Strike Video: सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान का झूठ 6 साल बाद बेनकाब, पाकिस्तानी पत्रकार ने ही चीख-चीखकर पूरी दुनिया को बताई सच्चाई