Rajasthan News: राजधानी के पुलिस मुख्यालय और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम होने की सूचना ने रविवार रात हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, तलाशी में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बाद में पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि यह सूचना महज अफवाह थी।

शराब के नशे में दी गई झूठी सूचना
रविवार रात पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई, जिसमें जयपुर पुलिस मुख्यालय और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम होने की बात कही गई। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। कॉलर की पहचान निरंजन के रूप में हुई, जो आदतन शराबी है। उसने नशे में यह झूठी सूचना दी थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कॉल ट्रेस करने के बाद पुलिस ने निरंजन को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कॉल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को शिप्रा पथ थाना क्षेत्र से पकड़ा। मेडिकल जांच में उसकी शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।
झूठी सूचना से प्रशासन में हलचल
पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर मुख्यालय और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। शराबी की झूठी सूचना के कारण पुलिस और प्रशासन की भारी मशक्कत करनी पड़ी।
अफवाहों का सिलसिला जारी
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम, स्कूलों, अस्पतालों, और फ्लाइट्स में बम होने की झूठी सूचनाएं दी जा चुकी हैं। पिछले साल भी कई ऐसे मामले सामने आए, जहां अफवाहों ने प्रशासन को परेशान किया।
फ्लाइट और सीएम सुरक्षा पर भी अफवाहें
हाल ही में फ्लाइट्स और मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी झूठी सूचनाएं भी सामने आई थीं। इन मामलों में भी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी।
पढ़ें ये खबरें
- CM रेखा गुप्ता ने की घोषणा; 1 अगस्त से ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत, 1 महीने तक चलेगा
- Bihar Viral Video: जनसेवा एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी, चोर ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग
- गरीबों के निवाले पर डाकाः 4 हजार टन राशन घोटाले के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, हितग्राहियों को लेकर पहुंचे SDM कार्यालय, बोले- अधिकारी-कर्मचारी डकार गए अनाज
- UP में ‘बेशर्म’ सरकार, ‘निकम्मा’ सिस्टम! 6 साल की मासूम से रेप, ढ़कोसला है ‘बेटी बचाओ’ का नारा, तो ऐसे आएगा ‘रामराज्य’?
- सिर्फ 2% GMP, फिर भी 13 गुना सब्सक्रिप्शन! लिस्टिंग पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न?