Rajasthan News: रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में चेचट के समीप एक किसान की कुएं में गिर जाने से मौत हो गई. किसान रविवार रात को भोलू गांव में सिंचाई करने गया था. इस दौरान अंधेरा होने के कारण बिना मुंडेर के कुएं से पैर फिसल गया. कुएं में गिरने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसे चेचट सीएचसी ले जाया गया, जहां से कोटा रैफर किया गया. अस्पताल में सोमवार रात इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया. पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.
ग्रामीणों के अनुसार 74 साल का किसान रामगोपाल अपने खेत पर फसल की सिंचाई करने के लिए घर से निकला था. जिसका बिना मुंडेर के कुएं में इंजन चलाने के दौरान पैर फिसल गया.
ऐसे में आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों ने किसान को कुएं से बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी. इसके बाद किसान को सीएचसी चेचट लेकर गए. हादसे में किसान के हैडइंजरी हो गई. गंभीर हालात के चलते कोटा रैफर किया गया. जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुलायम की बहू लगाएंगी BJP की नइया पार? यादवों को साधने भाजपा का सहारा बनीं अपर्णा, मिल्कीपुर में पार्टी के लिए बना रहीं माहौल
- Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बजट सत्र में होगा पेश! चर्चा के बाद JPC सौंपेगी लोकसभा स्पीकर को रिपोर्ट
- जेल जाएंगे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर! फास्ट ट्रैक कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, महिला ने लगाया था रेप करने का आरोप
- रायपुर में अब नहीं लगेगा ‘काले कंबल वाले बाबा’ का शिविर, कलेक्टर ने की अनुमति निरस्त
- मोकामा गैंगवार को लेकर ASP राकेश कुमार का बयान आया सामने, बड़े एक्शन की तैयारी में पुलिस, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?