जयपुर। प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी क्षेत्र में एथेनॉल फैक्ट्री को बंद करने की मांग को लेकर आज हनुमानगढ़ जिलाधीश कार्यालय पर बड़ी संख्या में किसानों के एकत्रित होने की संभावना है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इस सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए तथा सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्रित करने के लिए आसपास के क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों को पीले चावल बताकर इस महापंचायत में आने की अपील की गई थी इस महा पंचायत को लेकर पूरे हनुमानगढ़ जिले में ही नहीं बल्कि श्रीगंगानगर जिले से भी बड़ी संख्या में यहां किसानों के आने की बात कही जा रही है. क्योंकि इस मीटिंग में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकेट और कई बड़े किसान नेताओं के आने की बात कहीं जा रही है.

  इस महापंचायत को लेकर कांग्रेस पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी युद्ध स्तर पर महापंचायत को सफल बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं इसके लिए कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने इस फैक्ट्री को शुरू करने की अनुमति दी थी तो किसानों के इतने बड़े विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी को इस फैक्ट्री को बंद करने का आदेश जारी करने में कहां दिक्कत आ रही है.

 उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पिछली कांग्रेस पार्टी की सरकार के कई फसलों को रद्द किया है और कई जन कल्याणकारी योजनाओं को या तो रद्द कर दिया या फिर उन्हें कमजोर कर दिया अब इस फैसले में फैक्ट्री को बंद करने के आदेश देने में सरकार को क्या परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा कारण है जिसकी वजह से प्रदेश सरकार इस फैक्टी को बंद नहीं करने का निर्णय ले रही है.

 यह एक गंभीर विषय है कहीं ना कहीं किसी केंद्रीय मंत्री के दबाव में भाजपा की सरकार इस फैक्ट्री को बंद नहीं कर रही है जबकि इस फैक्ट्री को बंद करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं किसान अपना सारा कार्य छोड़कर कड़ाके की ठंड में इस फैक्ट्री को बंद करने की मांग कर रहे हैं किसान की मांग बिल्कुल वाजिब है क्योंकि इस फैक्ट्री के संचालन से एक तरफ जहां भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म हो जाएगी तो दूसरी तरफ इलाके का प्रदूषण भी काफी खराब हो जाएगा जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक होगा. इसीलिए किसान इस फैक्ट्री को लेकर सड़कों पर है जानकार लोगों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक और संगठन से जुड़े नेता भी इस मामले को लेकर किसानों के समर्थन में खड़े हुए हैं पिछले दिनों जब आंदोलनकारी किसान फैक्ट्री के अंदर घुसकर वहां उत्पाद मचाया था उस समय पलिस ने आंस गैस के गोले छोड़े थे और हल्का बल प्रयोग भी किया था जिसकी वजह से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया की भी चोट आई थी इस मामले में फैक्टरी प्रशासन की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में अभिमन्यु पूनिया को भी आरोपी बनाया गया है पुनिया वर्तमान में विधायक हैं.

 इसलिए पुलिस रिपोर्ट में उनका नाम होने से इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को दी गई है लेकिन इतना जरूर है इस मामले को कांग्रेस पार्टी ने भी पूरी तरह से अपने हाथ में ले लिया है भले ही किसान महापंचायत के नाम पर आज हनुमानगढ़ जिलाधीश कार्यालय पर महापंचायत का आयोजन हो रहा हो लेकिन यह भी सत्य है कि इस आयोजन में कांग्रेस पार्टी के नेता पूरी तरह से किसानों के समर्थन में हैं इसलिए इस महापंचायत में आज बड़ी संख्या में लोगों के आने की बात कही जा रही है किसान महापंचायत को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बलाया गया.