Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने रबी 2022-23 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

सीएम की मंजूरी से ऋण अदायगी की अंतिम तिथि को 30 जून, 2023 से बढ़ाकर 31 अगस्त, 2023 अथवा ऋण लेने की दिनांक से 12 माह, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया गया है। 

इससे किसानों को ऋण चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में चक्रवाती तूफान बिपरजोय के कारण प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति एवं नेटवर्क सुविधा बाधित होने, बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण राहत प्रदान की गई है। 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें