Rajasthan News: जयपुर. उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण 20 से 22 मई तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस कारण 14 ट्रेन रद्द, 8 आंशिक रद्द और चार ट्रेने मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण भिवानी-धुरी रेलसेवा, धुरी-सिरसा रेलसेवा, सिरसा-लुधियानारेलसेवा, लुधियाना भिवानी रेलसेवा, हिसार-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, हिसार-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना- चूरू रेलसेवा, चूरू-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, अमृतसर-हिसार रेलसेवा, हिसार- अमृतसर रेलसेवा, श्रीगंगानगर- ऋषिकेश रेलसेवा और ऋषिकेश श्रीगंगानगर रेलसेवा रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा बठिंडा तक, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा बठिंडा से, बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिल्ली तक, जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा दिल्ली से, श्रीगंगानगर अंबाला रेलसेवा बठिंडा तक, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा बठिंडा से, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा बठिंडा से और बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा बठिंडा तक संचालित की जाएगी. इसी प्रकार अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी लुधियाना होकर, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अंबाला पानीपत-रोहतक-दोभभाली-मेहम हांसी-हिसार होकर और भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हिसार-हांसी-मेहम डोभभाली-रोहतक-पानीपत-अंबाला होकर संचालित की जाएगी.
मैसूरू-अजमेर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मैसूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है एवं मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसारमै सूरू अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में मैसूरू से 25 मई से 15 जून तक (4) ट्रिप) एवं अजमेर से 28 मई से 18 जून तक (4 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. मैसूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का मार्ग के बैगलूरू, हरीहर, मिरज, पुणे, बसई रोड एवं चित्तौडगढ़ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR