Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान की समृद्धि के बिना देश और प्रदेश समृद्ध नही हो सकते। किसानों की आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती में बदलाव लाना होगा। बदलते हुए जमाने में किसानों को आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए खेती करनी होगी।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और कृषि वैज्ञानिकों को उन देशों में भेजेगी जहां पर खेती की उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर खेती की जाती है। वहां से खेती के नए तौर तरीके सीख कर हमारे किसान भाई अपनी उपज बढ़ा सकेंगे।
मुख्यमंत्री कोटपुतली-बहरोड़ जिले के ग्राम भांकरी में संशोधित पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) में विराटनगर क्षेत्र को शामिल करने पर आयोजित आभार एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार बनते ही मात्र 6 महीने के अल्प समय में संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। इस दौरान किसानों और पशुपालकों को खुशहाल बनाने के लिए राज्य सरकार ने कई फैसले किए हैं।
गेहूं की एमएसपी पर 125 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देने, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ 2 हजार रुपये अतिरिक्त सालाना देने तथा पशुपालकों को किसान गोपाल क्रेडिट कार्ड जारी करने जैसे फैसले किए हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 80 हजार से अधिक किसानों को 350 करोड़ रुपये का अल्पकालीन फसली ऋण दिया गया है। साथ ही लघु एवं सीमांत किसानों को मुफ्त बीज किट भी दिए जा रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP के मंत्री विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के खानदान पर साधा निशानाः अंबेडकर प्रतिमा के सामने उठक बैठक लगाकर माफी मांगने की दी सलाह
- Jammu & Kashmir में रहस्यमयी बीमारी पर बड़ा खुलासा, इस वजह से हो रही थी लोगों की मौत, 17 लोगों की जा चुकी है जान
- CM साय ने भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का किया शुभारंभ, कहा – प्रदेश के हर नागरिक तक पहुंचे सुशासन का लाभ, यही हमारा प्रयास …
- खाकी पर छलका जाम: शराब के नशे में वर्दी पहने जमीन पर सोया पुलिसकर्मी, सुबह लोगों ने उठाया तो दिखाया रौब, फिर हाथ जोड़ मांगने लगा माफी, देखें Video
- स्कूल बस हादसा : शिक्षक और चालक की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक, घायल छात्रों के बेहतर इलाज के निर्देश