Rajasthan News: राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ऊर्जा विभाग हीरालाल नागर जयपुर से जोधपुर पहुंचे। जहां जोधपुर संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में हीरालाल नागर ने मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जो कमिया रही उस व्यवस्था को ठीक कर रहे है।

उन्होंने जानकारी दी कि किसानों को 2000 यूनिट फ्री मिलता रहेगा। हीरालाल नागर ने बताया कि कांकाणी में 765 केवी जीएसएस बनना था। उसके लिए जमीन आवंटित हो गई है साथ ही उसकी चारदिवारी हो चुकी है।

बीकानेर और फलोदी में सोलर के लिए जमीन दी है। सोलर के लिए जो योजना आ रही है उससे करीब अभी 20000 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। सोलर ही नही बल्कि थर्मल भी आगे बढ़ रहे हैं। हम आने वाले 15 से 20 वर्षो के लिए काम कर रहे हैं। हमने 32 हजार मेगावाट का एमओयू किया है। साथ ही 160 लाख करोड़ का एमओयू किया है। आने वाले समय में बिजली खरीदने नहीं बल्कि बेचने वाला प्रदेश बनेगा राजस्थान।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें