Rajasthan News: जयपुर. पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को राज्य सरकार मुख्यमंत्री सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रुपए की राशि मुहैया करवाएगी. यह राशि पात्र किसानों को तीन किश्तों में सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर होगी. पहली किश्त ट्रांसफर करने के दौरान होने वाली कार्यक्रम की 30 जून संभावित तिथि तय की गई है. हालांकि इसमें अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा.
शुरुआत में एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करने की संभावना हैं. इसके बाद तीन किश्तों का फॉर्मेट तय कर दिया जाएगा. सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तारीख तय करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है. पात्र किसानों को तीन किश्तों में दो हजार रुपए की मुख्यमंत्री सम्मान निधि की राशि मुहैया करवाई जाएगी. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों के स्तर पर मंथन चल रहा हैं.
65 लाख से अधिक किसानों को फायदा
सम्मान निधि की फरवरी में जारी 16वीं किश्त की राशि का राज्य के 60.45 लाख किसानों को लाभ मिला था. हाल ही 17 वीं किश्त का लाभ करीब 65 लाख किसानों को मिल सका है. ऐसे में मुख्यमंत्री सम्मान निधि का फायदा भी इन सभी किसानों को मिल सकेगा. केन्द्र की ओर से हर साल तीन किश्तों में छह हजार रुपए की सम्मान निधि दी जा रही है. ऐसे में राज्य में भी सम्मान निधि में वृद्धि की दो हजार की राशि तीन किश्तों में ही दी जाएगी अर्थात एक किश्त में 600-700 की किश्त जारी की जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: धान के झगड़े में बह गया खून, खूब चले लाठी-डंडे
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश