Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम करने जा रही है. जिसकी शुरूआत 20 दिसंबर को किसान सम्मेलन से शुरू होगी.

इस मौके पर 31 हजार 600 किसानों के खातों में 200 करोड़ रुपये का अनुदान भेजा जाएगा. इसके अलावा 5 लाख किसानों को 700 करोड़ रुपये के कृषि आदान अनुदान का लाभ मिलेगा. 5 लाख पशुपालकों के लिए भी सहायता राशि जारी की जाएगी और डेयरी सेक्टर से जुड़ी नई घोषणाएं सामने आएंगी. 21 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत सभी जिलों में पौधारोपण होगा और आउटसाइड फॉरेस्ट व ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट पॉलिसी पर चर्चा होगी.
22 दिसंबर को व्यापार संबंध दिवस मनाया जाएगा. इस दिन पर्यटन परियोजनाओं में करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर ग्राउंड ब्रेकिंग होगी. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सेंटर पॉलिसी, एमएसएमई प्रोफेशनल पॉलिसी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पॉलिसी पर भी विस्तार से बात की जाएगी. निजी औद्योगिक पार्क योजना के लिए नई नीति और एयरोस्पेस पॉलिसी भी जारी होगी. 24 दिसंबर को पर्यटन कॉन्क्लेव होगा, जहां नई पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति और अन्य योजनाओं की समीक्षा होगी.
23 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव रखा गया है, जिसमें औद्योगिक क्लस्टरों के विकास और क्लीन स्क्रीनिंग नीति पर विचार होगा. 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम के साथ सरकार की दूसरी वर्षगांठ के समारोह पूरे होंगे.
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

