Rajasthan News: सीकर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों को 2027 से दिन में भी बिजली देने की बात कही है. सीएलसी में रविवार को आयोजित संत मकड़ीदास व पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी के मूर्ति अनावरण समारोह में सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में नया संयंत्र लगाकर एक यूनिट भी बिजली का उत्पादन नहीं किया.
जबकि हमने संयंत्र लगाने के साथ 224 लाख करोड़ के एमओयू किए हैं. जिससे किसानों को दिन में भी बिजली मिलेगी और राजस्थान बिजली खरीदने की बजाय बेचने वाला बन जाएगा.
शेखावाटी में यमुना के पानी को लेकर भी उन्होंने कहा कि कांग्रेस बातें तो करती रही, लेकिन कभी हरियाणा सरकार से इसे लेेकर बात नहीं की. अब हमने बात की है. जिसके बाद हरियाणा बजट में भी शेखावाटी को पानी देने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री ने कर दी है. उन्होंने कृषि, उद्योग व पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिहाज से मौजूदा साल को बिजली व पानी का वर्ष बताया.
कांग्रेस पर केवल चुनावी साल में और कांग्रेस विधायकों वाले इलाकों में ही घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने बजट की घोषणाएं गिनाते हुए हर विधानसभा को ध्यान में रखने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि कोचिंग व स्कूल शिक्षा के लिहाज से सीकर प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षा का केंद्र बन गया है. समारोह में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी सहित अन्य ने सीएम का स्वागत किया.
ये खबरें भी पढ़ें
- Bihar News: नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, 17 हजार पदों पर होगी बहाली
- 27 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 27 November Horoscope : इस राशि के जातकों का कार्यक्षेत्र में है उन्नति का संकेत, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- जनकपुर छात्रा गैंगरेप मामला: वन विभाग के बाद अब लोक शिक्षण संचनालय की कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत दो आरोपी सस्पेंड